भदोही: जिले में दो चचेरे भाइयों ने अपने अधेड़ चाचा की हॉकी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में दोनों भतीजे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि चाचा काला जादू करता था. जिसकी वजह से परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसी वजह से दोनों भाइयों ने मिलकर चाचा की हत्या कर दी.
जाने पूरा मामला
- मामला भदोही थाना क्षेत्र के बहरिया गांव का है.
- बुधवार को चचेरे भाइयों ने अपने चाचा की हत्या कर दी थी.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- दोनों भाइयों का कहना है कि चाचा काला जादू करता था, इसी वजह से दोनों ने उनकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- भतीजों ने लाठी-डंडों से पीटकर चाचा को उतारा मौत के घाट
बहरिया गांव के रहने वाले महावीर प्रजापति को उनके भतीजों ने पीटकर मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उनका कहना है कि चाचा काला जादू करता था, इसी वजह से उसकी हत्या कर दी.
- राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक