संत कबीर नगर: जिले में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा बुनकरों के ऊपर मनमानी तरीके से मुकदमा दर्ज करने से नाराज बुनकरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए बुनकरों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. बुनकरों का कहा कि कनेक्शन और बिजली का बिल जमा होने के बावजूद भी विजिलेंस टीम द्वारा बिना बताए मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. शिकायत के बाद भी बिजली विभाग दर्ज मुकदमे को वापस नहीं ले रही है.
बुनकरों ने किया धरना प्रदर्शन
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के अंसार टोली का है. जहां पर एक बड़ा पुरवा है वहां बुनकरों का मुख्य पेशा पावर लूम है और इसी से इनकी रोजी रोटी चलती है. यह नियमित रूप से बिल जमा करते हैं. वित्तीय सत्र 2017-2018 मैं विद्युत नियामक आयोग के अनुसार बुनकर अपने प्रतिष्ठान में बिजली का उपयोग करते हैं. इसके बाद भी 17 सितंबर 2019 को विभाग द्वारा दर्जनभर लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया. जिससे आक्रोशित बुनकरों ने डीएम से उनके ऊपर दर्ज हुए इस मुकदमे को वापस लेने की मांग की है.