संतकबीर नगर : जिले के बघौली ब्लाक में स्थित बड़ोखर गांव में रविवार को आग का तांडव देखने को मिला. गांव में आग की चपेट में आने से दर्जनों घरों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं गांव की दो महिलाएं और कई जानवर भी झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया.
वहीं प्रशासन आग की घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में जुट गया है. आग की चपेट में आने से घरों में रखा लाखों का सामान और नकदी भी पूरी तरह से राख हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार दिलीप गुप्ता मौके पर पहुंचे और आग की चपेट में आने से नुकसान का जायजा लिया और जल्द ही राहत पहुंचाने की बात कही.
पूरे गांव में आग लग गई है. घर का सारा सामान जल गया. कुछ भी नहीं बचा. किसी की कोई मदद नहीं मिली.
-विनोद, स्थानीय ग्रामीण
दो बार फोन करने पर पुलिस आई, लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं आई. आग पूरे गांव में फैल गई और कुछ नहीं बचा. सबकुछ जलकर राख हो गया.
-शांति देवी, पीड़ित
आग लगने से काफी घरों को नुकसान हुआ है. सर्वेक्षण जारी है और ग्रामीणों की सहायता की जाएगी.
-दिलीप गुप्ता, नायब तहसीलदार, खलीलाबाद