अयोध्या: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर प्रतिष्ठा उत्सव मनाया जाएगा. इसके 10 दिन पहले रामलला का 76 वां प्राकट्य उत्सव भी मनाया जायेगा. श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति की ओर से 9 दिवसीय कार्यक्रम के साथ इस आयोजन को भव्यत तरीके से मनाया जा रहा है. जिसमें रामलला के गर्भगृह में 25 दिसंबर को कलश स्थापना के बाद धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे. इसके साथ 2 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कि राम कोट की परिक्रमा करेगी.
बता दें कि 1949 में पौष शुक्ल तृतीया को राम जन्मभूमि परिसर में भगवान रामलला का प्राकट्य उत्सव मनाया गया था और इस दौरान बाबा अभिराम दास ने भगवान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया था. जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति प्राकट्य महोत्सव मनाती आ रही है. लेकिन 1992 की घटना के बाद कानूनी बंदिशों का हवाला देते हुए राम जन्मभूमि परिसर के अंदर कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके बाद समिति मंदिर के बाहर ही इस आयोजन को मनाती थी और इस वर्ष भी इस आयोजन को करने की तैयारी है. जिसमें पहली बार भव्य बने राम मंदिर में कलश को स्थापित किया जायेगा.
श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति के उपाध्यक्ष अच्युत शंकर शुक्ला ने बताया कि, हर साल की भांति इस साल भी इस कार्यक्रम को किया जायेगा. जिसके लिए समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती की अध्यक्षता में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 30 नवम्बर को बैठक किया जा रहा है. जिसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारीयों से चर्चा कर आयोजन की रुपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:अयोध्या से जनकपुर रवाना हुई राम बरात; 6 दिसंबर को रीति-रिवाज से होगा विवाह उत्सव