संत रविदास नगरः जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. यही नहीं पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ेंः ट्रकों की भिड़ंत के बाद केबिन में फंसे लोग, जानें कैसे बची जान
नहाते समय हुआ हादसा
मामला जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात से ही क्षेत्र में मौसम खराब था. आंधी और बारिश आ रही थी. शुक्रवार सुबह गांव के दो बच्चे मुस्कान और रिव्यांशु यादव घर के बाहर लगे हैंडपंप पर नहा रहे थे. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. दोनों बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. परिजन और पड़ोसी दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां एक बच्चे की अस्पताल पहुंचने पर ही मौत हो गई. दूसरे बच्चे को भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पीड़ित परिवार के पड़ोसी दिनेश यादव ने बताया कि हादसे के समय बच्चे बाहर थे और अन्य परिजन घर के अंदर थे. जैसे ही हादसा हुए सभी दौड़कर बाहर आये और बच्चों के अस्पताल ले गये लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
सीएम ने दुख जताया
वहीं, घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाये.