संत कबीर नगर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को 10 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीज मुंबई से लौटे थे. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 92 हो गई है.
जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या इस समय 50 है. अब तक जिले में कोरोना से 6 लोगो की मौत हो चुकी है. 36 लोग कोरोना संक्रमण के इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं.
कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल जांच के लिए गोरखपुर भेज दिए हैं.