संत कबीर नगर: जिले के खलीलाबाद ब्लाॅक के बरी गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में सरकारी धन के बंदरबांट करने का मामला सामने आया है. गांव के रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान विनोद कुमार चतुर्वेदी ने ग्राम प्रधान के खिलाफ डीएम से लाखों रुपये के घोटाले की शिकायत की थी. जांच के लिए मंगलवार को गांव में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र पहुंचे थे, लेकिन वह बिना जांच किए ही वापस लौट गए.
जिला विकास अधिकारी ने सचिव से गांव में कराए गए विकास कार्यों के अभिलेख मांगे, जिस पर सचिव आनंद मोहन ने कहा कि कागजात साथ में नहीं लाया हूं. इस पर जिला विकास अधिकारी ने उन्हें कागजात लाने के लिए कहा. करीब एक घंटे तक यही चलता रहा और उसके बाद अधिकारी बिना जांच किए ही वापस लौट गए.
वहीं शिकायतकर्ता विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विकास कार्यों में सरकारी धन का बंदरबांट किया गया था. गांव में नहीं रहने वाले व्यक्ति के नाम से आवास और शौचालय पास कर दिया गया था, जिसकी शिकायत की गई थी. गांव में जांच टीम आई थी, लेकिन वह बिना जांच किए ही वापस लौट गई.
वहीं पूरे मामले पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने बताया कि डीएम द्वारा जांच टीम गठित की गई थी. मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कोई भी पत्रावली प्रस्तुत नहीं की गई, जिस कारण जांच स्थगित की गई है. रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी.