संतकबीरनगर: कोतवाली क्षेत्र में एक रेप पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने की कोशिश (Rape victim attempted self immolation) की. मौके पर मौजूद पुलिस ने पीड़िता को कस्टडी में लेते हुए मामले में कार्रवाई में जुट गई है.
यह पूरा मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक निजी लॉन का है, जहां काम करने वाली एक युवती ने 17 सितंबर को लॉन के मैनेजर पर रेप का आरोप लगाया था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर वह लगातार पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर काट रही थी. एक माह बीतने के बाद भी जब आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगी. कार्यालय पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को कस्टडी में लेते हुए मामले की कार्रवाई में जुट गई.
इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मामला रेप का है. इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई चल रही है. इस मामले में थाना कोतवाली के अंतर्गत 376 की आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें पीड़िता द्वारा अपनी बात बताई गई. आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़िता नाराज थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. हालांकि इस प्रकरण में विवेचना की जा रही है और गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: गैंगरेप के बाद प्रेग्नेंट हुई 12 साल की लड़की, दबंगों ने कराया गर्भपात