संतकबीरनगर: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) कोलूहा लकड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई. जिससे एक बुजुर्ग महिला समेत उसकी नातिन की मौत हो गई. वहीं, एक युवती इस आग में गंभीर स्थिति में झुलस गई. इसका गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज चल रहा है. इस घटना में जलाकर मारने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस पूरे मामले की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.
बता दें कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आने वाले कोलूहा लकड़ा गांव की है. जहां 60 वर्षीय सुराती देवी अपनी 14 वर्षीय नातिन सुमन और 18 वर्षीय नातिन आरती के साथ झोपड़ी में सोई हुई थी. इसी दौरान बीती रात बुधवार को झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जब तक लोगों को आग की सूचना लगती तब तक तीनों आग से झुलस झुकीं थीं.
सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी के माध्यम से तीनों को जिला अस्पताल खलीलाबाद (District Hospital Khalilabad) में भर्ती कराया गया. जहां पर गुरुवार को सुराती देवी और सुमन की मौत हो गई. वहीं, आरती का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लोगों का कहना है कि किसी ने मिट्टी का तेल छिड़ककर झोपड़ी में आग लगाई है. देर रात तक तेज बारिश हो रही थी. इसके चलते आग लगना संदिग्ध प्रतीत हो रही है.
यह भी पढ़ें-डूडा कर्मचारी बनकर प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों से वसूली, एक गिरफ्तार
इस पूरे मामले में फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद सीओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि आग की सूचना पर तीनों लोगों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था. जहां से तीनों लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. इस घटना में नानी और नातिन की गुरुवार को मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से झुलसी युवती का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें-मेरठ में 3 बच्चियों को दिया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ी