संतकबीरनगर : जिले में 12 मई को लोकसभा चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन के चौथे दिन शनिवार को सपा-बसपा गठबंधन के बसपा प्रत्याशी कुशल तिवारी ने नामांकन किया. नामांकन के पहले भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने रोड शो कर ताकत दिखाई. वहीं कुशल तिवारी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
नामांकन के दौरान कुशल तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से संतकबीरनगर जिला विकास के मुद्दे से काफी पीछे हट गया है. जिले के सभी उद्योग और इकाइयां बंद हो चुकी हैं. पिछले सांसद ने जिले के विकास के लिए कुछ भी काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. युवाओं को रोजगार, किसानों को उनके फसल की अच्छी कीमत सहित जिले को नया आयाम देने का काम करेंगे. नामांकन के दौरान सपा-बसपा, राष्ट्रीय लोक दल सहित अन्य पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे.