ETV Bharat / state

बाहरियों को दिया गया स्वेटर वितरण का टेंडर, स्थानीय व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश समाचार

संत कबीर नगर जिले में सोमवार को होजरी व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से स्वेटर खरीदारी की मांग की.

व्यापारियों का प्रदर्शन
व्यापारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:16 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में परिषदीय विद्यालय में स्वेटर वितरण का टेंडर बाहरी व्यापारियों को दिए जाने से नाराज स्थानीय कारोबारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान होजरी कारोबारियों ने स्थानीय व्यापारियों से स्वेटर खरीदारी की मांग की. इसके बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने फर्म से बातकर स्थानीय व्यापारियों से स्वेटर खरीदारी करने का आश्वासन दिया.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन.

स्थानीय कामगारों का रोजगार बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है. वहीं, जिले में वोकल फॉर लोकल का नारा दम तोड़ते नजर आ रहा है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में होजरी से जुड़े कारोबारी डीएम कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए.

कारोबारियों ने डीएम दिव्या मित्तल से मुलाकात कर होजरी कारोबारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अपनी बात रखी. लोकल फॉर वोकल के सहारे होजरी कारोबारियों ने भारी मात्रा में स्वेटर बना रखे हैं, लेकिन ठेकेदार इनसे माल न खरीदकर लुधियाना से चाइना निर्मित पॉलिस्टर कपड़े खरीदकर बच्चों को बांट रहे हैं.

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर बांटने के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई थी. जिन होजरी कारोबारियों ने मुलाकात की है उन लोगों ने टेंडर नहीं डाला था और अब टेंडर खत्म हो चुका है. इनकी मांग है कि जिनका टेंडर हुआ है, वह इनके द्वारा बनाया गया माल खरीदें, जिस पर विचार किया जा रहा है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में होजरी का बड़े पैमाने पर काम होता है. पहले ही स्वेटर वितरण की टेंडर प्रक्रिया हो गई है. फर्म से बातकर स्थानीय होजरी कारोबारियों से माल खरीदारी करवाने के लिए फर्म को निर्देशित किया जाएगा.

संत कबीर नगर: जिले में परिषदीय विद्यालय में स्वेटर वितरण का टेंडर बाहरी व्यापारियों को दिए जाने से नाराज स्थानीय कारोबारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान होजरी कारोबारियों ने स्थानीय व्यापारियों से स्वेटर खरीदारी की मांग की. इसके बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने फर्म से बातकर स्थानीय व्यापारियों से स्वेटर खरीदारी करने का आश्वासन दिया.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन.

स्थानीय कामगारों का रोजगार बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है. वहीं, जिले में वोकल फॉर लोकल का नारा दम तोड़ते नजर आ रहा है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में होजरी से जुड़े कारोबारी डीएम कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए.

कारोबारियों ने डीएम दिव्या मित्तल से मुलाकात कर होजरी कारोबारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अपनी बात रखी. लोकल फॉर वोकल के सहारे होजरी कारोबारियों ने भारी मात्रा में स्वेटर बना रखे हैं, लेकिन ठेकेदार इनसे माल न खरीदकर लुधियाना से चाइना निर्मित पॉलिस्टर कपड़े खरीदकर बच्चों को बांट रहे हैं.

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर बांटने के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई थी. जिन होजरी कारोबारियों ने मुलाकात की है उन लोगों ने टेंडर नहीं डाला था और अब टेंडर खत्म हो चुका है. इनकी मांग है कि जिनका टेंडर हुआ है, वह इनके द्वारा बनाया गया माल खरीदें, जिस पर विचार किया जा रहा है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में होजरी का बड़े पैमाने पर काम होता है. पहले ही स्वेटर वितरण की टेंडर प्रक्रिया हो गई है. फर्म से बातकर स्थानीय होजरी कारोबारियों से माल खरीदारी करवाने के लिए फर्म को निर्देशित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.