ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: कबीर की धरती से हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश, सबने एक साथ खेली होली

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में होली मिलन सामरोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन इंसाफ अली नाम के व्यक्ति ने कराया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदू और मुस्लिम भाईयों ने एक साथ होली खेली.

होली मिलन सामरोह का आयोजन
होली मिलन सामरोह का आयोजन

संतकबीर नगर: पूरे देश में CAA और NRC को लेकर जगह-जगह हिंसा की घटनाएं सामने आ रही थी. वहीं लोग आपसी भाईचारे को भूलकर भ्रामकता फैलाने का काम कर रहे थे, लेकिन संतकबीर नगर जिले के कबीर की धरती से हिंदू मुस्लिम भाइयों ने पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश की है.

होली मिलन सामरोह का आयोजन.

यहां मुस्लिम भाईयों ने आयोजित होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया. हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर होली खेली. वहीं एक साथ चलने और देश की अखंडता और एकता में साथ देने का वादा भी किया.

होली मिलन सामरोह का किया गया आयोजन
जिले में स्थित इस्लामनगर गांव में होला मिलन सामरोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन इंसाफ अली नाम के व्यक्ति ने कराया, जहां सैकड़ों हिंदू-मुस्लिम भाई एक साथ पहुंचे हुए थे. उन्होंने जात-पात और मजहब को छोड़ते हुए एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी.

हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए एक साथ रहने की वादा भी किया. होली मिलन समारोह में मगहर कस्बे ने पूरे देश को हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया. इंसाफ अली ने कहा कि देश में NRC को लेकर हिंसा की जा रही है और लोग एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. इसी को लेकर एकता का संदेश देने के लिए कबीर की धरती में घर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इससे हिंदू-मुस्लिम भाई एक साथ मिले और आपसी भाईचारा के साथ रहे.

वहीं युवा दानिश खान ने कहा कि मगहर कस्बे से पूरे विश्व को शांति का संदेश जाता है. इसको लेकर जिस तरह से मुस्लिम भाई ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को मिलाने का काम किया है, अपने आप में बेहद सराहनीय है. ऐसे आयोजन से जहां पूरे देश में शांति का संदेश जाता है और लोग अमन-चैन के साथ देश के विकास में अग्रसर रहते हैं.

इसे भी पढ़ें:- आखिर वाराणसी कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी...जब खुले में यूं पड़ा रहेगा कूड़ों का ढेर

संतकबीर नगर: पूरे देश में CAA और NRC को लेकर जगह-जगह हिंसा की घटनाएं सामने आ रही थी. वहीं लोग आपसी भाईचारे को भूलकर भ्रामकता फैलाने का काम कर रहे थे, लेकिन संतकबीर नगर जिले के कबीर की धरती से हिंदू मुस्लिम भाइयों ने पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश की है.

होली मिलन सामरोह का आयोजन.

यहां मुस्लिम भाईयों ने आयोजित होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया. हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर होली खेली. वहीं एक साथ चलने और देश की अखंडता और एकता में साथ देने का वादा भी किया.

होली मिलन सामरोह का किया गया आयोजन
जिले में स्थित इस्लामनगर गांव में होला मिलन सामरोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन इंसाफ अली नाम के व्यक्ति ने कराया, जहां सैकड़ों हिंदू-मुस्लिम भाई एक साथ पहुंचे हुए थे. उन्होंने जात-पात और मजहब को छोड़ते हुए एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी.

हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए एक साथ रहने की वादा भी किया. होली मिलन समारोह में मगहर कस्बे ने पूरे देश को हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया. इंसाफ अली ने कहा कि देश में NRC को लेकर हिंसा की जा रही है और लोग एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. इसी को लेकर एकता का संदेश देने के लिए कबीर की धरती में घर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इससे हिंदू-मुस्लिम भाई एक साथ मिले और आपसी भाईचारा के साथ रहे.

वहीं युवा दानिश खान ने कहा कि मगहर कस्बे से पूरे विश्व को शांति का संदेश जाता है. इसको लेकर जिस तरह से मुस्लिम भाई ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को मिलाने का काम किया है, अपने आप में बेहद सराहनीय है. ऐसे आयोजन से जहां पूरे देश में शांति का संदेश जाता है और लोग अमन-चैन के साथ देश के विकास में अग्रसर रहते हैं.

इसे भी पढ़ें:- आखिर वाराणसी कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी...जब खुले में यूं पड़ा रहेगा कूड़ों का ढेर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.