संतकबीरनगर: जिले के महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर पुल से कोचिंग के लिए निकली एक छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी. छलांग लगाने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घंटों बीत जाने के बाद भी अभी छात्रा का पता नहीं चल पाया है. छात्रा के शव को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.
इस मामले में महुली एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा के नदी में कूदने की सूचना पर पुलिस बल की टीम लगाई जा रही हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक छात्रा का अता-पता नहीं चल पाया है.
आपको बता दें कि, पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मुखलिसपुर पुल का है जहां नदी में कूद कर कोचिंग के लिए घर से निकली 10वीं की छात्रा ने छलांग लगा दी. छात्रा ने अपना बैग, साइकिल और आईडी कार्ड पुल पर छोड़ दिया जिससे छात्रा की पहचान हो सके.
इसे भी पढ़ेंः ऐसी कौन सी आफत कि पूरे गांव ने लगा दिए मकान बिकाऊ के पोस्टर
धनघटा क्षेत्र के ग्राम 16 वर्षीय छात्रा मंगलवार की सुबह सात बजे अचानक महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर पुल से कुआनो नदी में छलांग लगा दी. अचानक छात्रा के इस निर्णय से ग्रामीण और राहगीर अचंभित हो गए. मौके पर पुलिस पहुंच गई. धनघटा और महुली थाने की पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तलाश के लिए नदी में सर्चिंग आपरेशन शुरू कर दिया. घण्टों प्रयास के बाद भी सफलता नही मिल पाई.
एनडीआरएफ टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. छात्रा का स्कूली बैग, साइकिल, आईडी कार्ड को पुल पर पड़ा हुआ मिला, जबकि उसका मोबाइल फोन नहीं मिला. उसका नाम संजना पुत्री कुशहर चौहान उम्र 16 वर्ष है. वह धनघटा क्षेत्र के ग्राम दुघरा कला की निवासी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि छात्रा ने किस कारण से नदी में छलांग लगाई है. इस बात की जानकारी अभी तक हासिल नहीं हो पाई.
इसे भी पढ़ेंः दबंगों से परेशान 11वीं की छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप