ETV Bharat / state

संतकबीर नगरः मस्जिद निर्माण के लिए दुर्गा प्रसाद ने तोड़ दी घर की दीवार - sant kabir nagar latest news

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाले दुर्गा प्रसाद ने मस्जिद बनने के लिए अपने घर की दीवार तोड़ दी. दुर्गा प्रसाद की इस दरियादिली से पूरे क्षेत्र में लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

mosque construction in sant kabir nagar
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगरः जिले के महोली कस्बे में मस्जिद के निर्माण में बाधा पड़ रही दुर्गा प्रसाद की दीवार को खुद उन्होंने ही तोड़ दिया. दुर्गा प्रसाद ने अपने मकान के पीछे बनी दीवार को तोड़कर हिंदू-मुस्लिम एकता की वह मिसाल पेश की है, जिसके लिए आज हर समाज के लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

मस्जिद निर्माण के लिए दुर्गा प्रसाद ने तोड़ दी घर की दीवार.


दरअसल दुर्गा प्रसाद के घर के पीछे एक मस्जिद पहले से स्थित है और उस मस्जिद की दूसरी मंजिल का छत ढालना था. छत ढालने के लिए लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थीं, लेकिन छत की ढलाई के लिए मशीन उस मस्जिद तक नहीं पहुंच पा रही थी, क्योंकि सकरी गली और दुर्गा प्रसाद के मकान की दीवार थी.

इसे भी पढे़ंः- संतकबीरनगरः दबंगों ने धोखाधड़ी कर जमीन का कराया बैनामा, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

मस्जिद की छत का निर्माण पूरा
जब दुर्गा प्रसाद ने देखा कि मस्जिद तक मशीन के पहुंचे बगैर मस्जिद की छत नहीं लग सकती तो दुर्गा प्रसाद ने अपने मकान की बाउंड्री गिराकर रास्ता चौड़ा कर दिया. जिसके बाद मशीन मस्जिद तक पहुंची और मस्जिद की छत का निर्माण पूरा कराया गया. इसके साथ ही छत बनने के बाद मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने दुर्गा प्रसाद की टूटी दीवार पहले की तरह जोड़कर शुक्रिया भी अदा किया, जिसके बाद पूरे इलाके में आपसी भाईचारे को लेकर चर्चा होने लगी.

धर्म के नाम पर जहर घोलने वालों पर तमाचा
वहीं कौमी एकता और उदारवादी सोच रखने वाले दुर्गा प्रसाद की आज हर समाज में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जिस तरह से दुर्गा प्रसाद ने समाज के लिए एकता की मिसाल पेश की है, यह धर्म के नाम पर जहर घोलने वालों की सोच पर एक जोरदार तमाचा है. ऐसे में समाज के लोग यही कहते नहीं थक रहे हैं कि इस तरह से हर समाज में एक दूसरे की मदद कर आपसी भाईचारा बनाए रखें, जिससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाए.

संतकबीर नगरः जिले के महोली कस्बे में मस्जिद के निर्माण में बाधा पड़ रही दुर्गा प्रसाद की दीवार को खुद उन्होंने ही तोड़ दिया. दुर्गा प्रसाद ने अपने मकान के पीछे बनी दीवार को तोड़कर हिंदू-मुस्लिम एकता की वह मिसाल पेश की है, जिसके लिए आज हर समाज के लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

मस्जिद निर्माण के लिए दुर्गा प्रसाद ने तोड़ दी घर की दीवार.


दरअसल दुर्गा प्रसाद के घर के पीछे एक मस्जिद पहले से स्थित है और उस मस्जिद की दूसरी मंजिल का छत ढालना था. छत ढालने के लिए लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थीं, लेकिन छत की ढलाई के लिए मशीन उस मस्जिद तक नहीं पहुंच पा रही थी, क्योंकि सकरी गली और दुर्गा प्रसाद के मकान की दीवार थी.

इसे भी पढे़ंः- संतकबीरनगरः दबंगों ने धोखाधड़ी कर जमीन का कराया बैनामा, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

मस्जिद की छत का निर्माण पूरा
जब दुर्गा प्रसाद ने देखा कि मस्जिद तक मशीन के पहुंचे बगैर मस्जिद की छत नहीं लग सकती तो दुर्गा प्रसाद ने अपने मकान की बाउंड्री गिराकर रास्ता चौड़ा कर दिया. जिसके बाद मशीन मस्जिद तक पहुंची और मस्जिद की छत का निर्माण पूरा कराया गया. इसके साथ ही छत बनने के बाद मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने दुर्गा प्रसाद की टूटी दीवार पहले की तरह जोड़कर शुक्रिया भी अदा किया, जिसके बाद पूरे इलाके में आपसी भाईचारे को लेकर चर्चा होने लगी.

धर्म के नाम पर जहर घोलने वालों पर तमाचा
वहीं कौमी एकता और उदारवादी सोच रखने वाले दुर्गा प्रसाद की आज हर समाज में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जिस तरह से दुर्गा प्रसाद ने समाज के लिए एकता की मिसाल पेश की है, यह धर्म के नाम पर जहर घोलने वालों की सोच पर एक जोरदार तमाचा है. ऐसे में समाज के लोग यही कहते नहीं थक रहे हैं कि इस तरह से हर समाज में एक दूसरे की मदद कर आपसी भाईचारा बनाए रखें, जिससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाए.

Intro:संतकबीरनगर- मस्जिद के लिए दुर्गा ने तोड़ दी नफरत की दीवार


Body:एंकर- मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले मेरा कुरान,

जी हां यह चंद लाइन यूपी के संत कबीर नगर जिले में ऐसी इंसानियत सोच रखने वाले दुर्गा नाम के एक शख्स ने, मस्जिद के निर्माण में बाधा पड़ रही अपने मकान के पीछे बनी दीवार को तोड़कर हिंदू मुस्लिम एकता की वह मिसाल पेश की है, जिसके लिए आज हर समाज के लोग उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।


Conclusion:वीओ 1- दरअसल ये पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के महोली कस्बे का है, जहां के रहने वाले दुर्गा प्रसाद मद्धेशिया ने एकता की वह मिसाल पेश की है जिसके लिए आज हर तरफ तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं, वह इसलिए कि दुर्गा प्रसाद के घर के पीछे एक मस्जिद पहले से स्थित है और उस मस्जिद की दूसरी मंजिल का छत लगना था, छत लगने के लिए लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी, लेकिन छत की शटरिंग के लिए शटरिंग मशीन उस मस्जिद तक नहीं पहुंच रही थी, क्योंकि सकरी गली और दुर्गा प्रसाद के मकान की दीवार थी और जब दुर्गा प्रसाद नहीं है देखा कि मस्जिद तक सेटिंग मशीन के जाने के बगैर मस्जिद की छत नहीं लग सकती इसलिए दुर्गा प्रसाद ने अपने मकान की बाउंड्री की दीवार गिराकर रास्ता चौड़ा कर दिया, और फिर मशीन मस्जिद तक पहुंची जिसके बाद मस्जिद की छत का निर्माण पूरा कराया गया इसके साथ ही छत लगने के बाद मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने दुर्गा प्रसाद की टूटी दीवार पहले की तरह जोड़कर अपना हक भी अदा किया जिसके बाद पूरे इलाके में आपसी भाईचारे की चर्चा होने लगी।

वीओ 2- वही कौमी एकता, और उदारवादी सोच रखने वाले दुर्गा प्रसाद कि आज हर समाज में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं जिस तरह से दुर्गा प्रसाद ने देश के लिए एकता की मिसाल पेश की है यह धर्म के नाम पर जहर घोलने वालों की सोच पर एक जोरदार तमाचा है और लोग यही कह रहे हैं कि इस तरह से हर समाज में एक दूसरे की मदद करके आपसी भाईचारा बनाए रखें जिससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाए।

बाइट-दुर्गा प्रसाद

बाइट-अफरोज आलम निजामी मस्जिद इमाम

बाइट-रमापति -दुर्गा के भाई

बाइट-बालेन्द्र यादव ग्रामीण


( स्पेशल स्टोरी)
अमित कुमार पाण्डेय
संतकबीरनगर
मो-7881166766
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.