ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: घूस देने के बाद भी नहीं हो रहा वरासत, दिव्यांग ने डीएम से की लेखपाल की शिकायत - santkabir nagar

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक दिव्यांग ने लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दिव्यांग संतराम का आरोप है कि लेखपाल ने उनसे वरासत बनाने के लिए 1500 रुपये की मांग की. वहीं पैसे देने के बाद भी लेखपाल ने काम नहीं किया और वह उनसे और पैसे की मांग कर रहा है.

जिलाधिकारी के पास पहुंचा लेखपाल
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: भले ही सरकार दिव्यांगों के उत्थान पर खासा ध्यान दे रही हो, लेकिन यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक दिव्यांग लेखपाल के भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है. भ्रष्टाचार का शिकार दिव्यांग पिछले 11 महीने से अपना वरासत कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.

जिलाधिकारी के पास पहुंचा लेखपाल

क्या है मामला

  • मेहदावल तहसील के रहने वाला संतराम नाम का एक दिव्यांग 11 महीने से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.
  • संतराम का आरोप है कि वह अपने क्षेत्र के लेखपाल से वरासत कराने के लिए 11 महीने से गुहार लगा रहा है.
  • दिव्यांग संतराम ने लेखपाल पर 1500 रुपये घूस लेने का भी आरोप लगाया है.
  • संतराम का आरोप है कि 1500 लेने के बाद अब दोबारा लेखपाल उनसे 1500 रुपये की मांग कर रहा है.
  • दिव्यांग संतराम ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई है.


मामले की शिकायत प्राप्त हुई है कि लेखपाल 11 महीने से इनकी विरासत को नहीं बना रहे हैं और पीड़ित के द्वारा लेखपाल पर कुछ पैसे लेने की बात भी बताई गई है. नियमानुसार जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी

संतकबीर नगर: भले ही सरकार दिव्यांगों के उत्थान पर खासा ध्यान दे रही हो, लेकिन यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक दिव्यांग लेखपाल के भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है. भ्रष्टाचार का शिकार दिव्यांग पिछले 11 महीने से अपना वरासत कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.

जिलाधिकारी के पास पहुंचा लेखपाल

क्या है मामला

  • मेहदावल तहसील के रहने वाला संतराम नाम का एक दिव्यांग 11 महीने से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.
  • संतराम का आरोप है कि वह अपने क्षेत्र के लेखपाल से वरासत कराने के लिए 11 महीने से गुहार लगा रहा है.
  • दिव्यांग संतराम ने लेखपाल पर 1500 रुपये घूस लेने का भी आरोप लगाया है.
  • संतराम का आरोप है कि 1500 लेने के बाद अब दोबारा लेखपाल उनसे 1500 रुपये की मांग कर रहा है.
  • दिव्यांग संतराम ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई है.


मामले की शिकायत प्राप्त हुई है कि लेखपाल 11 महीने से इनकी विरासत को नहीं बना रहे हैं और पीड़ित के द्वारा लेखपाल पर कुछ पैसे लेने की बात भी बताई गई है. नियमानुसार जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी

Intro:संतकबीरनगर- सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा दिव्यांग,नही हो रहा वरासतBody:एंकर..भले ही सरकार दिव्यांगों के उत्थान को लेकर उनपर खासा ध्यान दे रही हो। लेकिन यूपी के संतकबीरनगर ज़िले में एक दिव्यांग। एक लेखपाल के भ्रस्टाचार का शिकार होकर। पिछले 11 महीने से अपना वरासत कराने के लिए दर बदर की ठोकरें खा रहा है। लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नही है।

Conclusion:वीओ..1.. संतकबीरनगर के डीएम कार्यालय के बाहर खड़ा संतराम नाम का ये दिव्यांग शख्स। एक लेखपाल के भ्रस्टाचार का शिकार होकर पिछले 11 महीने से एक वरासत के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा हैं। दरअसल डीएम कार्यालय के बाहर जो शक्श खड़ा है उसका नाम संतराम है। जो मेहदावल तहसील का रहने वाला है। संतराम का आरोप है, की उसने अपने छेत्र के एक स्थानीय लेखपाल को वरासत कराने के लिए पिछले 11 महीने से उससे गुहार लगा रहा है। लेकिन अभीतक उसका काम नही होसका। दिव्यांग संतराम ने लेखपाल पर भ्रस्टाचार का ये भी आरोप लगाया है कि। लेखपाल ने उससे 15 सौ रुपये भी लेलिये। लेकिन अधूरा काम करके छोड़ दिया। और अब पूरा काम करने के लिए 15 सौ रुपये की और मांग की जारही जी। जिसको लेकर दिव्यांग अंतराम ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।



वीओ..2..वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि। मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। कि लेखपाल 11 महीने से इनकी विरासत को नहीं बना रहे हैं। और पीड़ित के द्वारा लेखपाल पर कुछ पैसे लेने की बात भी बताई गई है। जिसे नियमानुसार जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि। वरासत में कोई दूसरा पक्ष भी लगा होता है। और उसका सेल्युशन तहसीलदार की कोर्ट में धारा 33 में होता। और अगर सुगमता से सुपरवाइज़र लेबल से ये काम होना होगा तो ये काम वही से होजयेगा।फिलहाल दिव्यांग संतराम पिछले 11 महीने से एक वरासत के लिए लेखपाल से तंग आकर। जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात होगी। की इस दिव्यांग की बारासत का काम कब होता है। ए तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

बाइट-संतराम दिव्यांग पीड़ित

बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.