संतकबीरनगर: जिले में भाकियू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा किसान सम्मान निधि, आवास और राशन कार्ड में प्रशासनिक अधिकारी घालमेल कर रहे हैं, जिसके कारण गरीब लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गरीब किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं और अधिकारी इसका लाभ ले रहे हैं. भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी समस्याओं को जल्द से संज्ञान में नहीं लिया तो वृहद आंदोलन किया जाएगा.
भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी:
- भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जनता की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
- भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान सम्मान निधि में प्रशासनिक अधिकारी घालमेल कर रहे हैं.
- कार्यकर्ताओं ने आवास और राशन कार्ड के आवंटन में भी गडबडी का आरोप लगाया है.
- कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस कारण गरीब जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं.
- भाकियू ने प्रशासन द्वारा समस्याओं को जल्द संज्ञान में न लेने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.