संतकबीरनगर: कहते हैं कुछ करने का जज्बा और जुनून हो तो कोई मंजिल कठिन नहीं होती. यही कुछ करने की ललक में 11 महीने पहले हरिद्वार से बाबा बासुकीनाथ की यात्रा के लिए बिहार निवासी विशन यादव निकले हैं. तपती हुई धूप में जब वह संतकबीरनगर पहुंचे तो देखने वालों की लाइन लग गई.
बाबा बासुकीनाथ को जल चढ़ाने की लालसा को लेकर यात्रा कर रहे विशन यादव को घर से निकले 11 महीने हो चुके हैं. उनका कहना है कि उनकी यात्रा लगभग 2 माह बाद पूरी हो जाएगी.
दरअसल, बिहार जिले के बांका गांव के रहने वाले 65 वर्षीय विशन यादव के मन में एकाएक बाबा बासुकीनाथ को जल चढ़ाने की लालसा पैदा हुई. इसके बाद वह सीधे हरिद्वार निकल गए. पिछले जून माह में हरिद्वार से विशन यादव ने अपने पीठ पर चार लोटा गंगाजल लिया और बाबा बासुकीनाथ के लिए निकल पड़े.
11 महीने के बाद विशन यादव संतकबीरनगर जिले पहुंचे. उनका मानना है कि यह सब करने से उनको खुशी और सुकून महसूस होता है. तपती हुई गर्मी और जलती हुई रोड पर अपने शरीर की माप लेते हुए विशन यादव अपने मार्ग से कभी भयभीत नहीं हो रहे और आगे बढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि 2 महीने बाद उनकी यात्रा पूरी हो जाएगी और वह बाबा बासुकीनाथ को जल चढ़ाकर अपने घर को लौट जाएंगे.