संतकबीर नगर : जनपद में गैर इरादतन हत्या के मामले में निरुद्ध युवक ने पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा में फांसी लगा ली. आनन-फानन में पुलिस के जवानों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
बन्धितया गांव का रहने वाले आदर्श नाम का युवक गैर इरादतन हत्या के मामले में 20 फरवरी को जेल भेजा गया था. आदर्श की पेशी हर महीने खलीलाबाद में होती थी. सोमवार देर शाम आदर्श पेशी पर आया हुआ था. इस दौरान उसने न्यायालय के इंतजार गृह में फांसी लगा ली.
पेशी पर आए युवक ने लगाई फांसी
- पेशी पर आए युवक ने पुलिस अभिरक्षा लगाई फांसी.
- पुलिस के जवानों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
आदर्श नाम का युवक पुलिस कस्टडी में था. सब कांस्टेबल सुभाषमणि त्रिपाठी उसे इमरजेंसी में लेकर आए थे. प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
वीरेंद्र चौधरी, चिकित्सक, जिला अस्पताल