संत कबीर नगर: जिले में 80 छात्र लॉकडाउन के चलते कोटा राजस्थान में फंसे हुए थे, जिसके बाद यूपी सरकार के प्रयास से छात्रों की घर वापसी संभव हो पाई है. इन 80 बच्चों को 3 बसों के माध्यम से कोटा के राजस्थान से यूपी लाया गया. प्रशासन ने सभी बच्चों की फॉर्मल स्कैनिंग कर इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में क्वारंटाइन कर दिया. डीएम रवीश गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया.
80 छात्रों को लाया गया वापस
आपको बता दें कि कोटा राजस्थान में तैयारी करने के लिए संत कबीर नगर जिले के 80 छात्र गए थे. देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के कारण छात्र वहां फंस गए थे जिसको लेकर यूपी सरकार ने पहल की और बच्चों को वापस घर बुलाया. छात्रों को लाने के लिए जिले से प्रशासन ने तीन बसें भेजी थी जिसके माध्यम से 80 बच्चों को वापस लाया जा सका.
छात्रों का होगा चेकअप
राजस्थान के कोटा से छात्रों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के कोटा में 80 छात्र तैयारी करने गए हुए थे. इस पहल के चलते रोडवेज की 3 बसों से 80 छात्रों को संत कबीर नगर जिले लाया गया. हार्मोन स्कैनिंग के बाद इंडस्ट्रियल एरिया के एक प्राइवेट स्कूल में सभी लोगों को रखा गया है.
इन सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप और रैपिड टेस्ट कराया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद परिजनों से अंडरटेकिंग लेने के बाद उनको घर जाने की इजाजत दे दी जाएगी. बाद में उनको 14 दिनों के लिए होम कोरंटीन किया जाएगा.
शशांक शेखर, तहसीलदार खलीलाबाद