संभल: जनपद में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
रजपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अनूपशहर संभल मार्ग के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. इसमें ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई और दानवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, अन्य मृत व्यक्ति की पहचना नहीं हो सकी, जिसकी जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- बेटियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाएगी योगी सरकार, ये है तैयारी