संभल : संभल के कैलादेवी थाना इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन भाइयों को कुचल डाला. हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई जबकि तीसरा चचेरा है. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. तीनों दावत खाकर घर लौट रहे थे.
हादसा केला देवी थाना इलाके के ग्राम चाचू नागल एवं रझेड़ा सलेमपुर के पास का है. गांव नारंगपुर निवासी हरकेश (38) एवं भूरे (42) दोनों सगे भाई हैं. रविवार को दोनों चचेरे भाई कालीचरण (48) के साथ बाइक पर सवार होकर जुनावई थाना इलाके के गांव में रिश्तेदारी में दावत खाने गए थे. देर शाम तीनों भाई घर लौट रहे थे. बताते हैं कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाइयों को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों की ही मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. इसी बीच मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां से शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया. उधर तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इससे पूर्व आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चालक और ट्रक को कब्जे में नहीं लिया. जाम की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच गई. अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को किसी तरह समझाबुझाकर जाम खुलवाया. उधर एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है.परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. सीओ संभल जितेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हुई है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : नीलगाय से टकराई जिला जज की गाड़ी, परखच्चे उड़े: दो बच्चे और खुद बाल-बाल बचीं
यह भी पढ़ें : संभल में घर पर सो रहे किसान की गर्दन रेतकर हत्या