संभल: जनपद में रविवार को दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हो गया. इस दौरान कई लोग घायल हुए है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 13 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए 6 की गिरफ्तारी कर ली है. जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वहीं, आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. पथराव में घायल हुए लोगों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर गांव में हुए पथराव की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हुआ है, जिसमें एक समुदाय के 13 लोगों अकरम, रिहान, मोहम्मद साजिद ,मेहरबान ,असलम, शानू, शेर मोहम्मद ,शाहनवाज ,नदीम ,निजामुद्दीन ,शमशाद ,मुसब्बर ,मोहम्मद जैद के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- आवारा सांड के हमले में बुजुर्ग किसान की मौत