ETV Bharat / state

सपा सांसद डॉ. बर्क ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन का किया बहिष्कार - Inauguration of new Parliament House

संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क भी नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले विपक्ष द्वारा किए जा रहे बहिष्कार में शामिल हुए. बर्क ने राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने पर अफसोस जाहिर किया है.

etv bhart
सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क
author img

By

Published : May 25, 2023, 8:03 PM IST

Updated : May 25, 2023, 10:48 PM IST

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

संभलः नए संसद भवन के उद्घाटन से पूर्व विपक्ष के बहिष्कार में अब संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना हिंदुस्तान की रिवायत के खिलाफ है. संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति का कानूनी हक बनता है.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह विपक्ष के नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार में पूरी तरह से उनके साथ हैं. वह भी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करते हैं. अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ बर्क ने संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति का शामिल होना कानूनी हक बनता है, लेकिन यहां राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना हिंदुस्तान की रिवायत के खिलाफ है.

सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ही कराना चाहिए. समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ बर्क ने सवाल उठाते हुए कहा कि अपने हाथ से उद्घाटन करना हिंदुस्तान और कानूनी रिवायत के खिलाफ है और वह इससे पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. सपा सांसद ने नए संसद भवन में राजदंड रखे जाने पर कहा कि यह कोई मजहबी मामला नहीं है, बल्कि सियासी मामला है, लेकिन यह पूरी तरह से हिंदुस्तान की रिवायतों के खिलाफ है.

गौरतलब हो कि दिल्ली में नयी संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही कांग्रेस, एआईएमआईएम सहित तमाम राजनीतिक दलों ने उद्घाटन का बहिष्कार किया है. राजनीतिक दलों ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग की है तो वही संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने पर भी नाराजगी प्रकट की है. तमाम राजनीतिक दलों के बहिष्कार के बीच संभल के सपा सांसद ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि जिस तरह से तमाम राजनीतिक दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार का ऐलान किया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि नए संसद भवन के उद्घाटन में बहिष्कार कर रहा. विपक्ष शामिल होगा या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

पढ़ेंः नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगी मायावती, जानिए विपक्ष के लिए क्या कह दिया

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

संभलः नए संसद भवन के उद्घाटन से पूर्व विपक्ष के बहिष्कार में अब संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना हिंदुस्तान की रिवायत के खिलाफ है. संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति का कानूनी हक बनता है.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह विपक्ष के नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार में पूरी तरह से उनके साथ हैं. वह भी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करते हैं. अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ बर्क ने संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति का शामिल होना कानूनी हक बनता है, लेकिन यहां राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना हिंदुस्तान की रिवायत के खिलाफ है.

सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ही कराना चाहिए. समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ बर्क ने सवाल उठाते हुए कहा कि अपने हाथ से उद्घाटन करना हिंदुस्तान और कानूनी रिवायत के खिलाफ है और वह इससे पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. सपा सांसद ने नए संसद भवन में राजदंड रखे जाने पर कहा कि यह कोई मजहबी मामला नहीं है, बल्कि सियासी मामला है, लेकिन यह पूरी तरह से हिंदुस्तान की रिवायतों के खिलाफ है.

गौरतलब हो कि दिल्ली में नयी संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही कांग्रेस, एआईएमआईएम सहित तमाम राजनीतिक दलों ने उद्घाटन का बहिष्कार किया है. राजनीतिक दलों ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग की है तो वही संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने पर भी नाराजगी प्रकट की है. तमाम राजनीतिक दलों के बहिष्कार के बीच संभल के सपा सांसद ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि जिस तरह से तमाम राजनीतिक दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार का ऐलान किया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि नए संसद भवन के उद्घाटन में बहिष्कार कर रहा. विपक्ष शामिल होगा या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

पढ़ेंः नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगी मायावती, जानिए विपक्ष के लिए क्या कह दिया

Last Updated : May 25, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.