मथुरा/बहराइच : जिले में मंगलवार को जनपद के राया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी. प्राइवेट बस सवार सभी लोग प्रयागराज कुंभ से लौटकर दिल्ली की ओर जा रहे थे. बस अचानक यमुना एक्सप्रेसवे पर खराब हो गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
यात्री प्रवीण सिंह के मुताबिक, मंगलवार को यात्री प्राइवेट बस में सवार होकर प्रयागराज कुंभ से वापस लौट रहे थे. तभी यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 110 पर अचानक गाड़ी खराब हो गई, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने यात्रियों से भरी बस में टक्कर मार दी. बस के बाहर खड़े दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में सवार सभी यात्री दिल्ली के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हादसे में मृत दोनों युवकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे राया थाना क्षेत्र इलाके में प्राइवेट बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी. अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हुई है और करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस में सवार यात्रियों से बातचीत की गई तो पता चला कि यात्री प्रयागराज कुंभ से स्नान करके वापस दिल्ली की ओर जा रहे थे, फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
बहराइच में ट्रक की टक्कर से बोलरो व ई रिक्शा के उड़े परखच्चे, पांच घायल : जनपद के बहराइच-सीतापुर हाईवे पर हरदी थाना के गदामार गांव के निकट सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सीतापुर की ओर से बहराइच जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया. सड़क किनारे लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे को तोड़ते हुए बोलेरो व ई-रिक्शा को रौंद दिया गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने ई-रिक्शा में फंसे घायलों को बाहर निकाला.
इस घटना में खैरी घाट थाना के ललुही पथार गांव निवासी कल्लन (62), साबित अली (60), करीमा (58), फखरपुर थाना के मोहई गांव निवासी इश्तियाक अली (55) बौंडी थाना के घूरदेवी गांव निवासी बोलेरो चालक सलमान (30) घायल हो गए. सूचना पाकर थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रमपुरवा भेजा. एसओ ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है, जांच की जा रही है.