ETV Bharat / state

अतीक-अशरफ हत्याकांड पर सपा विधायक पिंकी यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- ये कानून की हत्या - UP News

संभल जिले की असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने ट्वीट करके योगी सरकार पर सवाल उठाया है. कहा है कि जब पुलिस अभिरक्षा में आदमी सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:41 PM IST

संभल: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सियासत तेज हो गई है. तमाम राजनेताओं ने इस हत्याकांड पर योगी सरकार को घेरा है. वहीं, संभल की असमोली सीट से सपा विधायक ने ट्वीट करके यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जब पुलिस अभिरक्षा में आदमी सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा.

संभल जिले की असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने पर उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस कस्टडी में जिस तरह से यह हत्या हुई है. यह महज एक हत्या नहीं है, बल्कि कानून की हत्या है. दोनों लोग सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के तहत लाए गए थे और उनकी प्रयागराज में हत्या कर दी जाती है.

विधायक पिंकी यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. यूपी में जंगलराज कायम हो गया है. पुलिस अभिरक्षा में आदमी सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनमानस का क्या हाल होगा. सपा विधायक पिंकी यादव ने उच्चतम न्यायालय से इस घटना का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

सपा विधायक पिंकी यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और लगातार सरकार पर सवाल उठाती रहती हैं. अब उन्होंने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस मौजूदगी में हत्या किए जाने पर योगी सरकार को घेरा है. गौरतलब हो कि शनिवार की रात प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की उस समय तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना को लेकर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव ने बना दी जोड़ी, कांग्रेसी नेता ने बीवी को चुनाव लड़ाने के लिए किया निकाह

संभल: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सियासत तेज हो गई है. तमाम राजनेताओं ने इस हत्याकांड पर योगी सरकार को घेरा है. वहीं, संभल की असमोली सीट से सपा विधायक ने ट्वीट करके यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जब पुलिस अभिरक्षा में आदमी सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा.

संभल जिले की असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने पर उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस कस्टडी में जिस तरह से यह हत्या हुई है. यह महज एक हत्या नहीं है, बल्कि कानून की हत्या है. दोनों लोग सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के तहत लाए गए थे और उनकी प्रयागराज में हत्या कर दी जाती है.

विधायक पिंकी यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. यूपी में जंगलराज कायम हो गया है. पुलिस अभिरक्षा में आदमी सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनमानस का क्या हाल होगा. सपा विधायक पिंकी यादव ने उच्चतम न्यायालय से इस घटना का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

सपा विधायक पिंकी यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और लगातार सरकार पर सवाल उठाती रहती हैं. अब उन्होंने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस मौजूदगी में हत्या किए जाने पर योगी सरकार को घेरा है. गौरतलब हो कि शनिवार की रात प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की उस समय तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना को लेकर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव ने बना दी जोड़ी, कांग्रेसी नेता ने बीवी को चुनाव लड़ाने के लिए किया निकाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.