संभलः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी लय में आती दिख रही है. इस बीच पार्टी में गुटबाजी भी होने लगी है. अभी कुछ समय पहले ही संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ की थी. इसको लेकर अब उन्हीं की पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने सांसद को आड़े हाथों लिया है. विधायक ने कहा कि बर्क इस तरह की बयानबाजी करके अखिलेश यादव को ब्लैकमेल करना चाहते हैं.
हाल ही में सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ की थी. इसको लेकर अब संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने बर्क के बयान पर पलटवार किया है. विधायक ने सांसद को अब रिटायरमेंट लेने की नसीहत दे डाली. कहा कि "सपा सांसद की उम्र 94 साल की हो गई है दो-तीन आदमी उन्हें उठाते-बिठाते हैं, दिमाग भी इतना काम नहीं करता, दूसरों के दिमाग से काम करते हैं. मुसलमानों के लिए उनके पास कोई जगह नहीं है. मुसलमान उनको नकार चुका है. बहुत राजनीति कर ली. इनकी वजह से मुसलमानों को नुकसान हो रहा है. ये और एआईएमआईएम वाले दोनों एक ही तरह के बयान देते हैं, जिससे पार्टी और मुसलमानों को नुकसान होता है."
सपा विधायक ने कहा कि बर्क बसपा सुप्रीमो की तारीफ नहीं कर रहे हैं, यह उनसे करवाया जा रहा है. यह धौंस देने की बात है. अखिलेश यादव को ब्लैकमेल करने की बात है. अब उनको खुद ब खुद राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए. विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि सांसद के बयान से मुसलमान बहुत पिट चुका है लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे.
विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि 2009 में शफीकुर्रहमान बर्क ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था. फिर वह बसपा से निकाले गए थे. सिर्फ मुलायम सिंह यादव का इनके ऊपर करम और रहम रहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी में इन्हें लेकर टिकट दे दिया. बर्क 6-7 पार्टियां बदल चुके हैं. मौजूदा समय में वह जिस हैसियत पर हैं वह सिर्फ समाजवादी पार्टी की देन है. अब यह दौर बदल गया है. अखिलेश यादव का दौर आ गया है.
ये भी पढ़ेंः मेरठ के रणजी मैच में दिखा अजब नजारा, अचानक ग्राउंड पर लेट गए ओडिशा और यूपी के खिलाड़ी