ETV Bharat / state

संभल: किसान के घर में डकैती, पुलिस ने लूट में दर्ज की एफआईआर - सम्भल की खबर

यूपी के संभल में बीती देर रात लगभग 12 बदमाशों ने एक किसान के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने डकैती की वारदात को लूट मे दर्जकर वारदात की जांच शुरु कर दी है.

किसान के घर में डकैती.
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:28 PM IST

सम्भल: जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है. गांव कमालपुर में गुरुवार की देर रात करीब 12 हथियार बंद बदमाशों ने एक किसान के घर से 50 हजार की नकदी, सोने और चांदी के गहनों सहित लाखों का माल लूट लिया. डकैती के मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर मुआयना करने पहुंची. पुलिस ने डकैती के मामले को लूट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किसान के घर में डकैती.

12 बदमाशों ने दिया डकैती को अंजाम

  • घटना संभल जिले के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव कमालपुर की है.
  • गांव में किसान सोमपाल का मकान गांव के किनारे पर ही बना है.
  • बीती रात सोमपाल और उसकी पत्नी हरप्यारी और घर के अन्य सदस्य सो रहे थे.
  • देर रात में लगभग 12 बदमाश सीढ़ी लगाकर उसके मकान में घुसे.
  • बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताया.
  • बदमाशों ने घर में रखे 50 हजार नकद, सोने चांदी के जेवर सहित करीब ढाई लाख रुपये का सामान लूट लिया.

किसान द्वारा लूट का विरोध करने पर नकाबपोश बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. किसान ने बदमाशों के चंगुल से मुक्त होते ही पुलिस को फोन किया लेकिन रात को पुलिस नही पहुंची. सुबह थानेदार, सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने किसान और उसके परिजन और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डकैती की वारदात को लूट में दर्जकर वारदात की जांच शुरु कर दी है.

सम्भल: जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है. गांव कमालपुर में गुरुवार की देर रात करीब 12 हथियार बंद बदमाशों ने एक किसान के घर से 50 हजार की नकदी, सोने और चांदी के गहनों सहित लाखों का माल लूट लिया. डकैती के मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर मुआयना करने पहुंची. पुलिस ने डकैती के मामले को लूट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किसान के घर में डकैती.

12 बदमाशों ने दिया डकैती को अंजाम

  • घटना संभल जिले के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव कमालपुर की है.
  • गांव में किसान सोमपाल का मकान गांव के किनारे पर ही बना है.
  • बीती रात सोमपाल और उसकी पत्नी हरप्यारी और घर के अन्य सदस्य सो रहे थे.
  • देर रात में लगभग 12 बदमाश सीढ़ी लगाकर उसके मकान में घुसे.
  • बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताया.
  • बदमाशों ने घर में रखे 50 हजार नकद, सोने चांदी के जेवर सहित करीब ढाई लाख रुपये का सामान लूट लिया.

किसान द्वारा लूट का विरोध करने पर नकाबपोश बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. किसान ने बदमाशों के चंगुल से मुक्त होते ही पुलिस को फोन किया लेकिन रात को पुलिस नही पहुंची. सुबह थानेदार, सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने किसान और उसके परिजन और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डकैती की वारदात को लूट में दर्जकर वारदात की जांच शुरु कर दी है.

Intro:सम्भल- जनपद सम्भल के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव कमालपुर मे देर रात करीब दर्जन भर हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलकर किसान के घर से 50 हजार की नकदी, सोने के गहने व चांदी के गहनों सहित लाखों का माल लूट लिया। डकैती के।मामले का पुलिस ने अल्पीकरण करते हुए मामला लूट मे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Body:सम्भल जिले के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव कमलपुर मे किसान सोमपाल का मकान गांव के किनारे पर ही बना है। सोमपाल और उसकी पत्नी हरप्यारी मकान की ऊपरी मंजिल पर सोये हुए थे और उसका बेटा इन्द्रपाल अपनी पत्नी के साथ मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे मे सो रहा था।
सोमपाल का कहना है कि जब वह और उसका परिवार सो रहा था तो देर रात मे करीब दर्जभर बदमाश सीढी लगाकर उसके मकान मे घुसे और पुलिस बाला बताते हुए सभी को गन पाइंट पर लेकर घर मे रखे 50 हजार नकद, सोने चांदी के जेबर सहित करीब 2.5 लाख रूपये का सामान समेट लिया। जब उसने और परिजनों ने लूट का विरोध किया तो नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और शोर मचाने पर जान से।मारने की धमकी देते हुए व फायरिंग करते हुए भाग गये। किसान ने बदमाशों के चंगुल से मुक्त होते ही पुलिस को फोन किया लेकिन रात को पुलिस नही पहुंची बल्कि सुबह को थानेदार, सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। स्थल का निरीक्षण किया, किसान व उसके परिजन और आसपास के लोगों से पूछ ताछ की।
बाईट - सोमपाल किसान
बाईट- अजय कुमार जयसवाल
अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल ।Conclusion:घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद मौके पर पहुॅची पुलिस ने डकैती की वारदात को लूट मे दर्ज कर वारदात का ही अल्पीकरण कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.