संभल: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी पुत्री एवं संभल से असमोली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक पिंकी यादव ने ट्वीट कर निधन की जानकारी दी. वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल सिंह का शुक्रवार को मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया. विजेंद्र पाल सिंह के निधन से सपाइयों एवं उनके समर्थकों में शोक की लहर है. विजेंद्र पाल सिंह ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस से की थी. वह कांग्रेस से सांसद भी रह चुके हैं और कांग्रेस सरकार में ही मंत्री रहे थे. साल 1996 में समाजवादी पार्टी से जुड़े और विधायक बने.
इसे भी पढे़ं- सपा सरकार में गुंडागर्दी-अत्याचार चरम पर, ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना