ETV Bharat / state

संभल में किसानों ने मार्च निकाल कर की नारेबाजी, ये रही वजह - संभल की न्यूज हिंदी में

संभल में कई मांगों को लेकर किसानों ने मार्च निकालकर नारेबाजी की. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
किसानों ने निकाला मार्च, प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल, प्रशासन को अल्टीमेटम, ईद उल फितर के बाद करेंगे बड़ा आंदोलन
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:37 PM IST

संभल: जिले में प्रशासन के खिलाफ किसानों ने हल्ला बोला है. आवारा पशु, फसल व मुआवजा सहित तमाम मांगों को लेकर किसानों ने पैदल मार्च निकाला. इसके बाद किसानों ने एसडीएम दफ्तर पर धरना दिया. किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो ईद के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा चाहे उन्हें सलाखों के पीछे ही जाना क्यों न पड़े.

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के बैनर तले किसानों ने मंडी समिति संभल से पैदल मार्च निकाला. एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकाल रहे किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए. वहीं शासन प्रशासन को भी अल्टीमेटम दिया.

जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी संभल जिले में आवारा पशुओं से किसानों को निजात नहीं मिल पाई है. इससे किसान परेशान हैं. वहीं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार ने अभी तक उनकी फसलों का मुआवजा तय नहीं किया है. वहीं, बिजली को लेकर भी किसानों का गुस्सा फूटा.

राजपाल सिंह यादव ने कहा कि ईद उल फितर तक अगर उनकी सभी समस्याएं पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने प्रशासन को खुली चेतावनी भी दी है कि किसानों की लड़ाई के लिए चाहे उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़े या फिर गोलियां खानी पड़े वे पीछे नहीं हटेंगे. किसानों ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. एसडीएम सुनील त्रिवेदी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के पांच गुर्गों की पुलिस को मिली छह घंटे की कस्टडी रिमांड

संभल: जिले में प्रशासन के खिलाफ किसानों ने हल्ला बोला है. आवारा पशु, फसल व मुआवजा सहित तमाम मांगों को लेकर किसानों ने पैदल मार्च निकाला. इसके बाद किसानों ने एसडीएम दफ्तर पर धरना दिया. किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो ईद के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा चाहे उन्हें सलाखों के पीछे ही जाना क्यों न पड़े.

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के बैनर तले किसानों ने मंडी समिति संभल से पैदल मार्च निकाला. एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकाल रहे किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए. वहीं शासन प्रशासन को भी अल्टीमेटम दिया.

जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी संभल जिले में आवारा पशुओं से किसानों को निजात नहीं मिल पाई है. इससे किसान परेशान हैं. वहीं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार ने अभी तक उनकी फसलों का मुआवजा तय नहीं किया है. वहीं, बिजली को लेकर भी किसानों का गुस्सा फूटा.

राजपाल सिंह यादव ने कहा कि ईद उल फितर तक अगर उनकी सभी समस्याएं पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने प्रशासन को खुली चेतावनी भी दी है कि किसानों की लड़ाई के लिए चाहे उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़े या फिर गोलियां खानी पड़े वे पीछे नहीं हटेंगे. किसानों ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. एसडीएम सुनील त्रिवेदी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के पांच गुर्गों की पुलिस को मिली छह घंटे की कस्टडी रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.