संभल : संभल में एक बार फिर पुलिस की गोली बोली है. पुलिस ने मुठभेड़ में 50000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं इस दौरान बदमाशी गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. उसका इलाज चल रहा है. हालांकि सिपाही की हालत ठीक है.
संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (Sambhal Superintendent of Police Chakresh Mishra) ने बताया कि मंगलवार शाम नखासा थाना पुलिस ग्राम मंडलाई बाईपास के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी. जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी हमले में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान भागने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही योगेंद्र राठी भी घायल हो गया. इसी बीच बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस काविंग कर रही है.
गोली लगने से घायल सिपाही और बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (Superintendent of Police Chakresh Mishra) ने बताया कि काशिफ नाम के जिस बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, उस पर 50000 का इनाम घोषित है. बीते दिनों पुलिस पर हमला करने के बाद से बदमाश काशिफ फरार चल रहा था जिसे आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा.