ETV Bharat / state

फर्जी वोटर आईडी के साथ बुर्कानशीं महिलाओं सहित 130 गिरफ्तार - संभल में फर्जी वोटर गिरफ्तार

संभल में पुलिस ने निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में फर्जी वोटर आईडी के साथ बुर्कानशीं महिलाओं सहित 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज़ की है.

संभल में फर्जी वोटर गिरफ्तार
संभल में फर्जी वोटर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 4, 2023, 10:58 PM IST

संभल: जिले में निकाय चुनाव के दौरान फर्जी वोटरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले में पुलिस ने फर्जी वोटर आईडी के साथ 130 लोगों को गिरफ्तार किया है. फर्जी वोटरों में बुर्कानशीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है.

गुरुवार को संभल जिले में निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ. पुलिस प्रशासन ने लगातार कई दिन होमवर्क पूरा करने के बाद चुनाव को निष्पक्ष तौर पर सकुशल संपन्न कराने का दावा किया था. लेकिन, संभल जिले में निकाय चुनाव के दौरान तमाम फर्जी वोटर मतदान करते पकड़े गए. जिन्हें पुलिस ने पूरे दिन भर थाने में बैठाए रखा. वहीं, शाम को मतदान संपन्न होने के बाद फर्जी वोटरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि निकाय चुनाव के मतदान के दौरान 130 फर्जी वोटर आईडी के साथ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इन सभी फर्जी वोटरों में 60 महिलाएं तथा 70 पुरुष शामिल हैं. एसपी ने बताया कि संभल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में 24 फर्जी वोटरों को गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं, नखासा थाने में सर्वाधिक 54 फर्जी वोटर आईडी के साथ वोट डालते लोग पकड़े गए हैं. इसके अलावा हयातनगर थाना इलाके में 12 तथा गुन्नौर कोतवाली इलाके में 30 फर्जी वोटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, हजरत नगर गढ़ी थाना में 10 फर्जी मतदाताओं को वोट डालते पकड़ा गया है .

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सभी 130 फर्जी वोटर आईडी के साथ पकड़े गए. महिला एवं पुरुषों के खिलाफ उक्त सभी थानों में धारा 419 एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि फर्जी मतदाताओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने शुरू से ही प्लानिंग तैयार कर रखी थी. गुरुवार को मतदान के दौरान फर्जी वोट डालते 130 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से फर्जी वोटरों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर में भाजपा और सपा प्रत्याशियों में विवाद, मारपीट और तोड़-फोड़ करने का आरोप

संभल: जिले में निकाय चुनाव के दौरान फर्जी वोटरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले में पुलिस ने फर्जी वोटर आईडी के साथ 130 लोगों को गिरफ्तार किया है. फर्जी वोटरों में बुर्कानशीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है.

गुरुवार को संभल जिले में निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ. पुलिस प्रशासन ने लगातार कई दिन होमवर्क पूरा करने के बाद चुनाव को निष्पक्ष तौर पर सकुशल संपन्न कराने का दावा किया था. लेकिन, संभल जिले में निकाय चुनाव के दौरान तमाम फर्जी वोटर मतदान करते पकड़े गए. जिन्हें पुलिस ने पूरे दिन भर थाने में बैठाए रखा. वहीं, शाम को मतदान संपन्न होने के बाद फर्जी वोटरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि निकाय चुनाव के मतदान के दौरान 130 फर्जी वोटर आईडी के साथ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इन सभी फर्जी वोटरों में 60 महिलाएं तथा 70 पुरुष शामिल हैं. एसपी ने बताया कि संभल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में 24 फर्जी वोटरों को गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं, नखासा थाने में सर्वाधिक 54 फर्जी वोटर आईडी के साथ वोट डालते लोग पकड़े गए हैं. इसके अलावा हयातनगर थाना इलाके में 12 तथा गुन्नौर कोतवाली इलाके में 30 फर्जी वोटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, हजरत नगर गढ़ी थाना में 10 फर्जी मतदाताओं को वोट डालते पकड़ा गया है .

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सभी 130 फर्जी वोटर आईडी के साथ पकड़े गए. महिला एवं पुरुषों के खिलाफ उक्त सभी थानों में धारा 419 एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि फर्जी मतदाताओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने शुरू से ही प्लानिंग तैयार कर रखी थी. गुरुवार को मतदान के दौरान फर्जी वोट डालते 130 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से फर्जी वोटरों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर में भाजपा और सपा प्रत्याशियों में विवाद, मारपीट और तोड़-फोड़ करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.