सहारनपुर: जिले में रेलवे द्वारा इब्राहिमी फाटक के पास दीवार बनाने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोगों ने फाटक पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रेलवे मुख्य मार्गों के फाटक बंद कर रहा है, जबकि आसपास के अंडरपास भी चालू नहीं है. ग्रामीणों को गांव में आने-जाने के लिए काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.
रेलवे द्वारा फाटक के दोनों ओर दीवार बनाने की खबर सुनते ही गांव की महिलाएं और पुरुष फाटक पर जमा हो गए. जहां उन्होंने रेलवे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि 27 जुलाई को रेलवे द्वारा फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया था, उस समय गांववासियों ने फाटक बंद होने का विरोध किया था.
विरोध के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ने गांववासियों को आश्वासन दिया था कि एक अगस्त तक गांव के लोगों के आने जाने के लिए फाटक के बराबर में बन रहे अंडरपास को चालू करा दिया जाएगा, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी अंडरपास नहीं बना है और न ही गांववासियों को आने जाने का रास्ता ही मिला है.
ग्रामीण अपनी जान हथेली पर लेकर रेलवे पटरियों के बीच से होकर अपने गांव में आने जाने के लिए मजबूर हैं, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, ग्रामीणों ने रेलवे के आला अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन से गांववासियों की समस्या का निस्तारण कराए जाने की गुहार लगाई है.