सहारनपुर: यमुना तट पर पिछले कई दिनो से सैकड़ों ग्रामीण भूख हडताल पर बैठे हैं. इसमें से आधा दर्जन ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई है. सैकड़ों ग्रामीण गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार के बाद अब भूख हड़ताल पर बैठे हैं. सीओ, एसडीएम सहित पूर्व विधायक महावीर राणा ग्रामीणों को समझने मौके पर पहुंचे हुए हैं.
- थाना बेहट क्षेत्र के शाहपुर और हुसैन मलकपुर गांव के ग्रामीण यमुना तट पर पिछले कई दिनो से भूख हडताल पर बैठे हैं.
- सैकड़ों ग्रामीणों में से आधा दर्जन ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई है.
- सैकड़ों ग्रामीण गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार के बाद अब भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
- सीओ, एसडीएम सहित पूर्व विधायक महावीर राणा ग्रामीणों को समझने मौके पर पहुंचे हुए हैं.
- समस्या का समाधान न होने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है.