सहारनपुर: जिले के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के राजूपुरा गांव में गुंडों के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने मकान के बाहर पलायन करने की बात लिखी है. ग्रामीण नजम नाम के गुंडे से परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह झूठे मुकदमों में फंसा कर उनसे पैसों की वसूली करता है. इससे परेशान ग्रामीणों ने घर के बाहर लिखवा दिया 'मकान बिकाऊ है'. वहीं देवबंद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है और सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के राजूपुर गांव में नजम नाम के एक व्यक्ति से परेशान होकर ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह नजम नाम के व्यक्ति से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर हैं. साथ ही उनका आरोप है कि नजम नाम के व्यक्ति ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर और उल्टे सीधे मुकदमों में पुलिस से सांठ-गांठ करके उन्हें फंसाने की बात कही है. वह उनसे मोटी रकम भी लेता है और अगर कोई पैसे देने से आनाकानी करता है तो उसके साथ वह मारपीट भी करता है.
ग्रामीणों का कहना है कि नजम गुंडा किस्म का व्यक्ति है. उसने ऐसे ही एक मामले में उसके भांजे का नाम भी लिखवा दिया था, जिसको पुलिस उठाकर ले गई थी और उसको जेल भेज दिया गया था. आए दिन वह उनके परिवार के साथ मारपीट करता है और अगर कोई उसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके साथ भी वह है ऐसा ही बर्ताव करता है.
वहीं देवबंद सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. इस मामले में जांच बैठा दी गई है और ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि वह किसी भी तरह से परेशान न हों. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को यह छूट नहीं दी जाएगी कि वह गांव के समाज के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करें. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.