सहारनपुर: मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से क्षेत्र की नदियों में उफान आ गया. बरसाती नदियों में पानी का तेज बहाव होने से कई गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया. इस दौरान कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तेज बहाव के बीच से ही अपने वाहनों को निकालते हुए दिखाई दिए.
- मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से क्षेत्र की नदियों में उफान है.
- नदियों में पानी का तेज बहाव होने से कई गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है.
- इस दौरान कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तेज बहाव के बीच नदी पार कर रहे हैं.
- ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में नदी में पानी आने के कारण उनका संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है.
- ग्रामीणों का यह भी कहना है कि न तो वे किसी मरीज को अस्पताल ले जा सकते हैं और न ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं.
- मजदूरी करने वाले लोग भी अपने घरों में ही कैद होकर रह जाते हैं.
- कई बार बादशाहीबाग नदी पर पुल बनवाए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन सुनवाई नहीं करता.