सहारनपुर: चुनाव आते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल मची हुई है. वही सहारनपुर के राजनीतिक गलियारों में भी भागम भाग मची हुई है. जहां कांग्रेस नेता इमरान मसूद और विधायक मसूद अख्तर कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल होने के दावे किए हैं. हालांकि टिकटों को लेकर इमरान मसूद और मसूद अख्तर की सपा में कोई बात नहीं बन पाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सहारनपुर से विधायक मसूद अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में विधायक मसूद अख्तर न सिर्फ सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि इमरान मसूद और समस्त मुस्लिम समाज की अनदेखी का आरोप भी लगाया है. मसूद अख्तर ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ मुलकात कर साथियों की सहमति से सपा की साइकिल पर सवार होने का मन बनाया था, लेकिन अखिलेश यादव ने 2 बार बुलाया और सम्मान देने का आश्वासन दिया.
सहारनपुर देहात विधानसभा सीट से विधायक मसूद अख्तर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि समर्थकों और साथियों की सहमति के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी. लखनऊ में हुई मुलाकात में अखिलेश यादव ने उन्हें आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए टिकट आवंटित करने का भरोसा दिया था, लेकिन 3 दिन बाद मुलाकात की तो अखिलेश यादव ने सहारनपुर की सीटों पर टिकट आवंटित कर दिए, लेजिन टिकटों की सूची में उनका नाम नहीं था. जिससे उन्हें गहरा आघात पहुंचा है.
मसूद अख्तर ने कहा कि वे इमरान मसूद के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने गए थे. जहां वे अखिलेश यादव से 2 बार मिले और 2 दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन तीसरे दिन पार्टी का टिकट किसी और को दे दिया गया. अखिलेश यादव की बेरुखी के बाद निराश होकर मसूद अख्तर सहारनपुर लौट आये. जहां मसूद अख्तर ने कहा कि वह जल्द ही एक बैठक बुलाएंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भविष्य की रणनीति बनाई जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक मसूद अख्तर का दर्द साफ छलक रहा है.
इसे भी पढे़ं- इमरान मसूद के साथ सपा में कांग्रेस के ये विधायक भी हो रहे शामिल, जानिए क्या बोले...