सहारनपुर: जिले में शुक्रवार को आवास और शहरी मामलों के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र देहरादून से सड़क मार्ग होते हुए सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर (Maa Shakambhari Devi Temple) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम बाबा भूरादेव पर पूजा अर्चना कर माथा टेका और मन्नत मांगी. इसके बाद वह मां शाकंभरी देवी के दरबार में पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने पूजा अर्चना की.मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यज्ञ में आहुति दी और माथा टेककर देश ओर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
सहारनपुर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंदिर के सौन्दर्यकरण और मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर व्यवस्थापक कुंवर आदित्य प्रताप सिंह राणा से भी विचार विमर्श किया. इसके बाद उन्होंने सहजानंद महाराज जी से भी मुलाकात की. इस दौरान दुर्गा शंकर मिश्र ने संस्कृत महाविद्यालय के उद्धार के लिए भी बातचीत की. शाकंभरी देवी मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद मुख्य सचिव का काफिला सहारनपुर के लिए रवाना हो गया. इसके बीच नागल माफी में बन रहे तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर भी उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया. दुर्गा शंकर मिश्र ने इस दौरान यहां पर पौधा रोपण भी किया.
इस कार्यक्रम में उनके साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, एडीएम एफ रजनीश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, उप जिलाधिकारी दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी बेहट रूचि गुप्ता, तहसीलदार प्रकाश सिंह सहित नगर विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे.
यह भी पढ़े-सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, कई दस्तावेजों सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त