सहारनपुरः जिले के दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की ख़बर लगते ही जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार को गांव साल्हापुर निवासी विनीत पुत्र बिरमपाल और धर्मवीर कोरी पुत्र सोरण कार से अपने चार साथियों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन को गए थे.
आपको बता दें कि शनिवार की सुबह माता वैष्णो देवी भवन पर अचानक भगदड़ मच गई. भगदड़ में करीब 12 श्रदालुओं की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में सहारनपुर के थाना नकुड़ इलाके गांव साल्हापुर निवासी दो युवकों विनीत और धर्मवीर की भी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक धर्मवीर गांव के ही अपने साथी विनीत, नकुड़ निवासी प्रदीप और अंबाला से दो साथियों के साथ नए साल पर कार से माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए गए थे.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग किशोरी को भगा ले गया युवक, बच्ची और युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शनिवार की सुबह आई मनहूस खबर के बाद एक ओर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, तो वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि वैष्णो माता भवन पर ड्यूटी पर तैनात गांव के ही फौजी अनुज ने युवकों के शवों की पहचान की थी. जिसके बाद फौजी अनुज ने गांव में फोन करके हादसे की जानकारी दी. विनीत, धर्मवीर और उनके साथियों को गेट नंबर तीन से दर्शन करने थे. जिसके बाद वहां अचानक भगदड़ मचने से 35 वर्षीय धर्मवीर कोरी पुत्र सोरणसिंह और 30 वर्षीय विनीत पुत्र बिरमपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.