सहारनपुरः जिले के देवबन्द तहसील के ग्राम अंबेहटा शेखा और रणखंडी में पिछले दो हफ्तों से मौत तांडव मचा रही है. अब तक अंबेहटा में 20 और रणखंडी गांव में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. अंबेहटा गांव के नवनिर्वाचित प्रधान नदीम त्यागी का कहना है कि गांव की स्थिति बहुत खराब है.
कोरोना का कहर
अंबेहटा शेखा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और गलियां सूनी हो गई हैं. लोगों का कहना है कि बुखार और सांस लेने की तकलीफ के बाद ये मौतें हो रही हैं. यही आलम ग्राम रणखंडी का भी है. नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रमोद राणा ने बताया कि गांव में कई लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. कोरोना के लक्षणों वाले 18 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. गांव में बने सीएचसी केंद्र पर कोई सुविधा नहीं है. देवबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही यहां पर कोविड जांच की टीम आती है. जो लक्षण वाले लोगों की जांच करती हैं.
इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबन्द के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंद्राज सिंह का कहना है कि अंबेहटा गांव में बीमारी और मौत की वजह का पता नहीं चल पा रहा है. सभी लक्षण वाले लोगों की जांच की जा रही है. रणखंडी गांव में कोरोना जैसे लक्षणों वाले लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद से ही देवबन्द से रणखंडी स्वास्थ्य केंद्र पर टीम भेजकर कोविड जांच और टीकाकरण किया जा रहा है.