सहारनपुर: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में हॉटस्पॉट एरिया बनाए जाने के आदेश दिए थे. इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अनुसार सहारनपुर जिले में पहले चार हॉटस्पॉट एरिया बनाए गए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है. अब जिले में कुल सात हॉटस्पॉट एरिया हैं.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सहारनपुर में अभी तक कोरोना से संक्रमित 11 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. वहीं हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी की गई है, जिसमें तीन हॉटस्पॉट एरिया और बनाए गए हैं. एक हॉटस्पॉट को थाना रामपुर मनिहारान, थाना तीतरो के चंदनपुर गांव व तीसरा हॉटस्पॉट थाना चिलकाना में माहेश्वरी कला है. साथ ही साथ थाना मंडी में बनाया गए हॉटस्पॉट एरिया को बढ़ाया गया है.
अब तक सहारनपुर में 7 हॉटस्पॉट एरिया बनाए जा चुके हैं. सहारनपुर में अभी तक 372 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जा चुकी है, जिसमें से 160 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 200 से अधिक की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.