सहारनपुर: जल्द ही सहारनपुर स्मार्ट सिटी के लोग सहारनपुर से राजधानी लखनऊ और दिल्ली के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे. इसको लेकर एयरपोर्ट बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. एयरपोर्ट के लिए 64 एकड़ जमीन क्रय कर ली गई है. जल्द ही यह नागरिक उड्डयन विभाग को स्थानांतरित कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सहारनपुर में बनने जा रहे एयरपोर्ट की तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने 29 जुलाई 2019 की तिथि निश्चित की थी, लेकिन चुनाव और उपचुनाव को लेकर मामला बीच अधर में ही लटक गया था. जिला प्रशासन लगातार वित्तीय स्वीकृति लेने में सफल रहा और अब एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जल्द ही अपना काम शुरू कर दिया जाएगा.
एयरपोर्ट के लिए 64.38 एकड़ जमीन क्रय की गई
हालांकि इस योजना को अप्रैल 2020 से जुलाई 2020 के बीच अमलीजामा पहनाया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी ने इसमें फिर से व्यवधान कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि सरसावा एयरपोर्ट को लेकर 64.38 एकड़ जमीन क्रय कर ली गई है. जोकि जल्द ही नागरिक उड्डयन विभाग को स्थानांतरित कर दी जाएगी. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. विमान पत्तन प्राधिकरण के अधिकारी इस जमीन का निरीक्षण भी कर चुके हैं. जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की इस योजना को जल्द से जल्द पूरा कर जनता को समर्पित करना चाहता है.
अधिकारियों की मिली सहमति
इस परियोजना का कार्यभार देख रहे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जो रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत सरसावा में एयर स्टेशन है, वहां से सिविल उड़ानों के लिए प्रस्ताव दिया गया था. इसमें 64 एकड़ जमीन क्रय की गई है. 38 एकड़ जमीन ग्राम समाज की है, जो हमने खरीद कर अधिग्रहण कर ली है. इस जमीन को नागरिक उड्डयन विभाग के नाम स्थानांतरित कर दी गई है. राजस्व अभिलेखों में उनका नाम दाखिल किया जा चुका है. देहरादून हवाई अड्डे के कुछ अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण भी किया है. उन्होंने इस जमीन पर अपनी सहमति भी दे दी है.