ETV Bharat / state

कुशीनगर मदनी मस्जिद के सक्रिय पक्षकार शाकिर खान का निधन; बुलडोजर कारवाई के बाद से सदमे में थे - KUSHINAGAR MADANI MASJID

परिजनों के अनुसार, मदनी मस्जिद पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से शाकिर खान गहरे सदमे में थे. निधन से शोक की लहर है.

Etv Bharat
कुशीनगर मदनी मस्जिद के सक्रिय पक्षकार शाकिर खान. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 1:21 PM IST

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद के विवाद में एक दुखद घटना सामने आई है. मस्जिद के पक्षकार और हाजी हामिद साहब के बड़े बेटे शाकिर खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया. शाकिर खान को कल देर शाम हार्ट अटैक आया था. उन्हें तुरंत लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

परिजनों के अनुसार, मदनी मस्जिद पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से शाकिर खान गहरे सदमे में थे. उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि मदनी मस्जिद विवाद पिछले कुछ समय से चर्चा में था. शाकिर खान मस्जिद के प्रमुख पक्षकारों में से एक थे और मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

कुशीनगर जिले के नगर पालिका हाटा स्थित 26 साल पुरानी मदनी मस्जिद पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई 9 फरवरी को की थी. उस दिन सुबह आठ बजे से ही उसकी तैयारी शुरू हो गई थी. 13 थानों के लगभग 120 से ज्यादा पुलिस जवान सबसे पहले मौके पर पहुंचे. जिले की चार नगर पंचायत व दो नगर पालिकाओ की जेसीबी मशीन के साथ 50 से ज्यादा कर्मचारी मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कारवाई में लगाए गए.

तहसील हाटा के एसडीएम और सीओ कसया के नेतृत्व में पहुंची कुल 9 मशीनें मदनी मस्जिद को गिराने में जुट गई थीं. मदनी मस्जिद का दक्षिणी हिस्सा 14 फीट पास नक्से से भी अधिक बनाया गया था, जो एल आकार में फ्रंट की तरफ भी बढ़ा था. जिसमें मस्जिद की लगभग 11 पिलर अवैध बने थे. टीम ने आठ घंटे में 11 पिलर तोड़ दिए थे.

कुशीनगर जिले की मदनी मस्जिद को नियम दरकिनार कर गिराने की कवायद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के अधिकारिओं को फटकारा था. सुप्रीमकोर्ट ने कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा, डीएम विशाल भरद्वाज, एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह, इओ हाटा मीनू सिंह, सीओ कसया कुंदन सिंह व कोतवाल हाटा शुशील कुमार शुक्ला को नोटिस भेजा था.

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर मदनी मस्जिद विवाद; युवक का भड़काऊ वीडियो वायरल, लोगों से पूछा मस्जिद के 'शहीद' होते समय कहां थे?

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद के विवाद में एक दुखद घटना सामने आई है. मस्जिद के पक्षकार और हाजी हामिद साहब के बड़े बेटे शाकिर खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया. शाकिर खान को कल देर शाम हार्ट अटैक आया था. उन्हें तुरंत लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

परिजनों के अनुसार, मदनी मस्जिद पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से शाकिर खान गहरे सदमे में थे. उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि मदनी मस्जिद विवाद पिछले कुछ समय से चर्चा में था. शाकिर खान मस्जिद के प्रमुख पक्षकारों में से एक थे और मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

कुशीनगर जिले के नगर पालिका हाटा स्थित 26 साल पुरानी मदनी मस्जिद पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई 9 फरवरी को की थी. उस दिन सुबह आठ बजे से ही उसकी तैयारी शुरू हो गई थी. 13 थानों के लगभग 120 से ज्यादा पुलिस जवान सबसे पहले मौके पर पहुंचे. जिले की चार नगर पंचायत व दो नगर पालिकाओ की जेसीबी मशीन के साथ 50 से ज्यादा कर्मचारी मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कारवाई में लगाए गए.

तहसील हाटा के एसडीएम और सीओ कसया के नेतृत्व में पहुंची कुल 9 मशीनें मदनी मस्जिद को गिराने में जुट गई थीं. मदनी मस्जिद का दक्षिणी हिस्सा 14 फीट पास नक्से से भी अधिक बनाया गया था, जो एल आकार में फ्रंट की तरफ भी बढ़ा था. जिसमें मस्जिद की लगभग 11 पिलर अवैध बने थे. टीम ने आठ घंटे में 11 पिलर तोड़ दिए थे.

कुशीनगर जिले की मदनी मस्जिद को नियम दरकिनार कर गिराने की कवायद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के अधिकारिओं को फटकारा था. सुप्रीमकोर्ट ने कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा, डीएम विशाल भरद्वाज, एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह, इओ हाटा मीनू सिंह, सीओ कसया कुंदन सिंह व कोतवाल हाटा शुशील कुमार शुक्ला को नोटिस भेजा था.

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर मदनी मस्जिद विवाद; युवक का भड़काऊ वीडियो वायरल, लोगों से पूछा मस्जिद के 'शहीद' होते समय कहां थे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.