सहारनपुर: जिले में शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के पहले दिन संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसमें पूरे नगर को सैनिटाइज कराया गया. इधर-उधर पड़े कूड़े को उठाकर वहां पर चूने का छिड़काव कराया गया, जिससे कोविड-19 और संचारी रोगों से बचा जा सके.
प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते तीन दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसमें सफाई कर्मचारियों को विशेष सफाई अभियान चलाकर कोविड-19 और संचारी रोगों की रोकथाम करने के लिए कहा गया था. इसी कड़ी में आज नगर पालिका परिषद देवबंद में पालिका की टीम ने पूरे नगर को सैनिटाइज किया, जिससे नगर में कोविड-19 और संचारी रोगों को फैलने से रोका जा सके.
इसी क्रम में शनिवार को नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश कुमार और सफाई निरीक्षक विपिन कुमार ने नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर जीटी रोड, रेलवे रोड, वीआईपी गेस्ट हाउस, दारुल उलूम, देवी कुंड रोड सहित सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वैसे तो यह विशेष अभियान 12 जुलाई तक चलाया जाएगा. इसके बाद भी यह अभियान रोस्टर के अनुसार चलता रहेगा.