ETV Bharat / state

सहारनपुर: चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निरीक्षण के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 स्पेशल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. वहीं मंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज.
सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज.

सहारनपुर: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 स्पेशल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम से जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा रहा तो वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

etv bharat
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के निरीक्षण कार्यक्रम में लगी भीड़.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी एक-दूसरे के नजदीक खड़े नजर आए. एक घंटे तक बंद कमरे में हुई गुफ्तगू के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मीडिया से रूबरू.

सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुए 7 मरीज
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से सात कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. स्वस्थ होकर घर जा रहे मरीजों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को हर हालत में रोकना है. यह तभी रुकेगा जब हम पहले से ज्यादा सावधानी बरतेंगे और सरकारी निर्देशों का पालन करेंगे.चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने पूरी ताकत से कोरोना के फैलाव को रोकने का काम किया है. उसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में अब तीन हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज नहीं हैं.

प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को रोकने में काफी हद तक सफल हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह सर्दियों में मफलर, कोट और बारिश में छाते का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह हमें कोरोना के साथ मॉस्क का इस्तेमाल करने की आदत डालनी चाहिए. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि टेस्टिंग की सुविधा 200 से बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है. भविष्य के लिए भी स्वास्थ्य विभाग में हर प्रकार के उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना ही निकल गए.

सहारनपुर: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 स्पेशल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम से जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा रहा तो वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

etv bharat
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के निरीक्षण कार्यक्रम में लगी भीड़.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी एक-दूसरे के नजदीक खड़े नजर आए. एक घंटे तक बंद कमरे में हुई गुफ्तगू के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मीडिया से रूबरू.

सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुए 7 मरीज
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से सात कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. स्वस्थ होकर घर जा रहे मरीजों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को हर हालत में रोकना है. यह तभी रुकेगा जब हम पहले से ज्यादा सावधानी बरतेंगे और सरकारी निर्देशों का पालन करेंगे.चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने पूरी ताकत से कोरोना के फैलाव को रोकने का काम किया है. उसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में अब तीन हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज नहीं हैं.

प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को रोकने में काफी हद तक सफल हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह सर्दियों में मफलर, कोट और बारिश में छाते का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह हमें कोरोना के साथ मॉस्क का इस्तेमाल करने की आदत डालनी चाहिए. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि टेस्टिंग की सुविधा 200 से बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है. भविष्य के लिए भी स्वास्थ्य विभाग में हर प्रकार के उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना ही निकल गए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.