सहारनपुर: देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राएं भयभीत हैं. ऐसे में सहारनपुर के थाना नकुड़ प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने सातवीं क्लास की छात्रा को एक दिन के लिए थाने की जिम्मेदारी सौंपी. छात्रा ने लोगों की समस्याएं सुन निस्तारण के निर्देश दिए.
महिला सुरक्षा के बारे में दी जानकारी
थाना प्रभारी ने कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सहित 35 छात्राओं को थाना नकुड़ का भ्रमण कराया. उन्होंने छात्राओं को थाने की कार्यशैली से अवगत कराया गया और छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधित डायल 1090 और डायल 112 के बारे में भी जानकारी दी.
वादियों की सुनी फरियाद
इसी क्रम में उन्होंने कक्षा 7 की छात्रा शहनुमा मलिक को एक दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया. छात्रा ने थाने में फरियाद लेकर आए वादियों की समस्या सुनी और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.
छात्राओं के अंदर सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी नकुड़ सुशील कुमार सैनी ने स्कूली छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया. इसके साथ ही एक छात्रा को प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड़ का कार्यभार दिया गया. छात्रा ने आम-जन की समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण का निर्देश दिए.
- विद्या सागर मिश्रा, एसपी देहात
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महिला सुरक्षा को लेकर एसपी ने बनाया 'महिला स्कूटी स्क्वाड'