सहारनपुर: जिले की बेटी संजना ने समाज के बंधन को तोड़ते हुए बॉडी बिल्डिंग के मंच पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. इस सफर में समाज ने संजना के रास्ते में कई रोड़े बिछाए, लेकिन उसके जुनून की गर्मी ने चुनौतियों के पहाड़ भी पिघला दिए.
बॉडी बिल्डिंग में कायम की नई पहचान
जिले के नवीन नगर निवासी संजना का नाम सहारनपुर में एक पहचान रखता है. आम लोगों की धारणा है कि बॉडी बिल्डिंग लड़कों का काम है, इसे लड़कियां नहीं कर सकती. संजना का कहना है कि मैंने इस चुनौती को स्वीकारा और साबित भी किया. शुरू में समाज के रुख से परिवार के लोग प्रभावित हुए, लेकिन घरवालों ने भरोसा कायम रखा.
लड़कियों को समाज और परिवार का सहयोग नहीं मिलता, इसीलिए वह इस क्षेत्र में आगे नहीं निकल पातीं, जबकि बॉडी बिल्डिंग में अपार संभावनाएं हैं. संजना ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और ट्रेनर्स को दिया.
इसे भी पढ़ें:- महिला दिवस विशेषः जब टीचर आसिया ने उठाया ये कदम...बच्चों संग साक्षर होने लगीं मातायें
कस्टम ऑफिसर के पद पर भी हैं संजना
संजना ने केवल बॉडी बिल्डिंग में ही मंजिल नहीं पाईं, बल्कि करियर के रूप में उन्होंने कस्टम जैसे क्षेत्र को चुना. 25 वर्षीय संजना वर्तमान में सफल कस्टम ऑफिसर हैं. 158 सेंटीमीटर ऊंचाई और 53 किलोग्राम भार वर्ग में बॉडी बिल्डिंग करने वाली संजना ने 2018 में मिस एशिया प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर खुद को देश में सबसे ऊंचे पायदान पर स्थापित किया.
यह खिताब किया अपने नाम
पहली बार 2014 में संजना ने मिस नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड जीता. 2018 में मिस यूपी गोल्ड, मिस इंडिया फिटनेस मॉडल में गोल्ड, मिस एशिया गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में बेस्ट मिक्स प्लेयर में चतुर्थ स्थान, 2019 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप गोल्ड फेडरेशन कप, 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
इसे भी पढ़ें:- महिला दिवस विशेष: अमेरिका में देश का नाम कर रही बस्ती की बेटी