सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक गांव में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद युवक को गोली मार दी गई. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
गुरुवार को सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामनगर स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाले संजीव को उसी मकान में रहने वाले युवकों ने किसी बात पर हुई कहासुनी के बाद गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी ने गोली चलने की सूचना देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया.
जिला अस्पताल नें प्राथमिक इलाज करने के बाद युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. गोलीकांड की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अपने अधीनस्थों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि देहात कोतवाली के रामनगर में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
घायल ने पुलिस को बताया कि जिस मकान में वह किराए पर रहता है, उसी में नीचे के हिस्से में किराए पर रह रहे युवकों के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिस पर उन्होंने गोली मार दी. एसएसपी ने बताया कि आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.