ETV Bharat / state

स्क्रैप लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर में पुलिस ने स्क्रैप लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई रकम को भी बरामद कर लिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 6:37 PM IST

सहारनपुर: जिले में थाना गागलहेड़ी पुलिस ने स्क्रैप लूट कांड का खुलासा किया है. पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को 26 लाख रुपये की लूटी हुई रकम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई कार और एक देसी पिस्टल सहित एक देसी तमंचा 315 बोर बरामद किया है. एसएसपी सहारनपुर डॉ. एस चन्नपा और एसपी सिटी राजेश कुमार ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल सहारनपुर ने लूट का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्कर और एक दारोगा घायल

पैसा छीनकर भागे लोग

एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि 23 मार्च को दिल्ली से आए व्यापारी स्क्रैप खरीदने के लिए 4 लोगों से मिलने वाले थे. स्क्रैप बेचने वाले लोग मथुरा और हाथरस के रहने वाले हैं. दो व्यापारियों को बुलाकर 40 लाख रुपये की स्क्रैप बेचने की डील तय हुई थी. इसी को खरीदने के लिए दिल्ली से आए हुए व्यापारी को इन लोगों ने इधर-उधर घुमा कर रात के समय उनसे पैसा मांगा. बिना स्क्रैप दिए हुए पैसा नहीं देने पर इन लोगों ने व्यापारी से जोर जबरदस्ती की और जो बैग में पैसा था, उसको छीन कर भाग गए.

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इस घटना में जो चार लोग शामिल थे, उसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. इनमें से जो लोग पैसा छीनकर भागे थे, उनसे पूरा पैसा रिकवर कर लिया गया है. जिसमें दो अभियुक्त से पैसा और तमंचा भी बरामद किया गया है. इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्दी ही उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. पूरी टीम को डीआईजी ने 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और विवेचना में इन लोगों का क्या आपराधिक इतिहास है, उसको भी देखा जाएगा. बहुत ही गहराई से जांच पड़ताल की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर: जिले में थाना गागलहेड़ी पुलिस ने स्क्रैप लूट कांड का खुलासा किया है. पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को 26 लाख रुपये की लूटी हुई रकम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई कार और एक देसी पिस्टल सहित एक देसी तमंचा 315 बोर बरामद किया है. एसएसपी सहारनपुर डॉ. एस चन्नपा और एसपी सिटी राजेश कुमार ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल सहारनपुर ने लूट का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्कर और एक दारोगा घायल

पैसा छीनकर भागे लोग

एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि 23 मार्च को दिल्ली से आए व्यापारी स्क्रैप खरीदने के लिए 4 लोगों से मिलने वाले थे. स्क्रैप बेचने वाले लोग मथुरा और हाथरस के रहने वाले हैं. दो व्यापारियों को बुलाकर 40 लाख रुपये की स्क्रैप बेचने की डील तय हुई थी. इसी को खरीदने के लिए दिल्ली से आए हुए व्यापारी को इन लोगों ने इधर-उधर घुमा कर रात के समय उनसे पैसा मांगा. बिना स्क्रैप दिए हुए पैसा नहीं देने पर इन लोगों ने व्यापारी से जोर जबरदस्ती की और जो बैग में पैसा था, उसको छीन कर भाग गए.

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इस घटना में जो चार लोग शामिल थे, उसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. इनमें से जो लोग पैसा छीनकर भागे थे, उनसे पूरा पैसा रिकवर कर लिया गया है. जिसमें दो अभियुक्त से पैसा और तमंचा भी बरामद किया गया है. इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्दी ही उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. पूरी टीम को डीआईजी ने 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और विवेचना में इन लोगों का क्या आपराधिक इतिहास है, उसको भी देखा जाएगा. बहुत ही गहराई से जांच पड़ताल की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.