सहारनपुर: थाना मंडी पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली मुहरें और कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. लेकिन जल्द अमीर बनने की चाह में फर्जी बैनामे बनाकर जमीन बेचने लगे थे. पुलिस के मुताबिकये अभियुक्त किसी की भी जमीन के बैनामे पर कंप्यूटर की मदद से नाम और फोटो बदल कर बेच देते थे.
एसएसपी विपिन ताड़ा ने मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना मंडी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर गिरोह का खुलासा करने के आदेश दिया था. जिसके चलते थाना मंडी पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी प्लाट दिखाकर फर्जी विक्रेता व्यक्ति तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है. पुलिस ने आसिफ पुत्र आदिल, जीशान पुत्र ईनाम को गिरफ्तार किया है.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आसिफ और जीशान प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं.प्लॉट खरीदने ओर बेचने के लिए इनका एक बड़ा ग्रुप है. प्रॉपर्टी का धंधा बढ़िया चलने के बावजूद इनकी जल्द अमीर बनने की चाह ने इन्हें अपराधी बना दिया. सहारनपुर रजिस्ट्रार ऑफिस से किसी भी प्लॉट एवं प्रॉपर्टी के बैनामे की कॉपी निकलवा लेते थे. इसके बाद कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से बैनामे की नकल पर ग्रुप के किसी भी सदस्य का नाम और फोटो लगा कर उसका सौदा कर देते थे. एसपी सिटी ने बताया कि ये लोग एक प्लाट को कई कई बार बेच देते थे. जिससे प्लाट खरीदने वालों को आर्थिक नुकसान के साथ कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ रहे हैं.
एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्तों ने हाल ही में 2 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्ररी फर्जी कागजात तैयार करके मेहताब निवासी कलसिया, खाताखेडी और दूसरी प्रॉपर्टी में अब्दुल कलाम निवासी मौ सिरजान को विक्रेता के रूप में उपस्थित करके संपत्तियों की रजिस्ट्री कराई थी. जबकि जांच के दौरान पाया गया कि मेहताब व अब्दुल कलाम नाम का कोई भी व्यक्ति उपरोक्त पते पर नहीं है. अभियुक्तों द्वारा अन्य कितनी प्रॉपर्टी इस प्रकार बेची गयी हैं. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के साथ और कितने लोग शामिल हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- Jaunpur Crime: बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर बैठे युवक को मारी गोली, रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम