ETV Bharat / state

दूध लेने गए बच्चे का आम के बाग में मिला शव, परिजनों में कोहराम

सहारनपुर में दूध लेने गए बच्चे का आम के बाग में संदिग्धावस्था में शव पड़ा मिला. बच्चे के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Etv Bharat
बच्चे का आम के बाग में मिला शव
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 5:54 PM IST

सहारनपुर: घर से दूध लेने गये बच्चे का आम के बाग में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सबरीपुर उर्फ फखरपुर निवासी जाहिद का लगभग 12 वर्षीय पुत्र शावेज नदी किनारे बसे वन गुर्जरों के यहां साइकिल से दूध लेने गया था. लेकिन जब वह वापस नहीं आया तो घर वालों को परेशानी हुई. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन, उन्हें बच्चा कहीं नहीं मिला. बच्चे के नहीं मिलने की सूचना ग्राम प्रधान मीजान सहित गांव के अन्य लोगों को भी दी. गांव के प्रधान और सभी ग्रामीण बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में निकल पड़े. गांव के लोगों को नदी किनारे आम के बाग में बच्चे की साइकिल पड़ी मिली तो ग्रामीणों को शक हुआ. इसके बाद बाग में गहनता से छानबीन शुरू करी. जिसपर ग्रामीणों को साइकिल से कुछ ही दूरी पर बच्चे का शव पड़ा मिला. शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़े-जमीन के बंटवारे में मां और बेटी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, घटना की जांच में जुटी पुुलिस

बच्चे का शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान ने फतेहपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दी. बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन और सीओ सदर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से नमूने भी लिए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव में एक बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़े-Vinay Srivastava Murder Case : मंत्री कौशल किशोर के बेटे से हुई पूछताछ, मुख्य आरोपी निकला साली का बेटा

सहारनपुर: घर से दूध लेने गये बच्चे का आम के बाग में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सबरीपुर उर्फ फखरपुर निवासी जाहिद का लगभग 12 वर्षीय पुत्र शावेज नदी किनारे बसे वन गुर्जरों के यहां साइकिल से दूध लेने गया था. लेकिन जब वह वापस नहीं आया तो घर वालों को परेशानी हुई. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन, उन्हें बच्चा कहीं नहीं मिला. बच्चे के नहीं मिलने की सूचना ग्राम प्रधान मीजान सहित गांव के अन्य लोगों को भी दी. गांव के प्रधान और सभी ग्रामीण बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में निकल पड़े. गांव के लोगों को नदी किनारे आम के बाग में बच्चे की साइकिल पड़ी मिली तो ग्रामीणों को शक हुआ. इसके बाद बाग में गहनता से छानबीन शुरू करी. जिसपर ग्रामीणों को साइकिल से कुछ ही दूरी पर बच्चे का शव पड़ा मिला. शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़े-जमीन के बंटवारे में मां और बेटी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, घटना की जांच में जुटी पुुलिस

बच्चे का शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान ने फतेहपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दी. बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन और सीओ सदर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से नमूने भी लिए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव में एक बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़े-Vinay Srivastava Murder Case : मंत्री कौशल किशोर के बेटे से हुई पूछताछ, मुख्य आरोपी निकला साली का बेटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.